---Advertisement---

देहरादून : धड़ल्ले से टैक्स पर ब्याज वसूल रहा नगर निगम, बोर्ड बैठक के निर्णय की उड़ाई जा रही धज्जिया

blank
blank
---Advertisement---


महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के मुख्यालय में एक बैठकआयोजित हुई, जिसमे व्यापारियों द्वारा अध्यक्ष पंकज मैसोंन को अवगत करवाया गया कि, नगर निगम द्वारा संपत्ति पर लगने वाले टैक्स पर ब्याज वसूला जा रहा है।

बीते 8-9 माह पूर्व दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा था, जिसमे व्यापारियों ने यह माँग की थी कि, व्यापारियों पर लगने वाले ब्याज को माफ़ किया जाये। 

See also  Jhanda Mela 2025 : झंडा मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसएसपी देहरादून बड़ा प्लान, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी शुरू

जिसके आदेश बोर्ड बैठक में पारित हुए थे कि, ब्याज नहीं लिया जाएगा। लेकिन बोर्ड बैठक के निर्णय को ना मानते हुए नगर निगम द्वारा अभी भी संपत्ति पर लगने वाले टैक्स पर धड़ल्ले से ब्याज वसूला जा रहा है।जो कि, बहुत ही निंदनीय है।

व्यापार मंडल के संरक्षक सुशील अग्रवाल ने बताया कि, व्यापारियों से टैक्स पर जितना भी ब्याज वसूला गया है, उसको वापिस किया जाना चाहिए।

साथ ही जो भी अब टैक्स जमा करा रहा है, उसके ऊपर ब्याज ना लगाया जाए। इसके संबंध में जल्द ही दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल नगर आयुक्त से मुलाकात करेगा और अगर उनके द्वारा जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया तो सभी व्यापारी एक जुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे।

See also  Dehradun News : सीएम धामी ने किया डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

इस बैठक में अध्यक्ष पंकज मैसोंन, महामंत्री पंकज डिढ़ान, संरक्षक रवि मल्होत्रा, वरिष्ठ उपहद्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, विनीत मिश्रा, रोहित बहल, जसपाल खंडूजा, ज्योतिनरूला, युवा  मनन आनंद, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, मनीष फुलारा, अशोक अग्रवाल, मनीष कुलेथा, हरमीत जयसवाल, राकेश किशोर गुप्ता, विनय नागपाल, मोहित मेहता, सुमित कोहली, नरेंद्र छाबड़ा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

देहरादून : धड़ल्ले से टैक्स पर ब्याज वसूल रहा नगर निगम, बोर्ड बैठक के निर्णय की उड़ाई जा रही धज्जिया  
 

See also  PM Modi Uttarakhand Visit : उत्तराखंड में प्रधानमंत्री PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment