19 May 2025, Mon

ऋषिकेश : संदिग्ध परिस्थितियों में चीला शक्ति नहर में जा गिरा एक युवक, पुलिस बनी देवदूत

संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक चीला शक्ति नहर में जा गिरा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में नहर से रेस्क्यू किया. पुलिस ने युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है.

युवक की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि नहर के ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने की वजह से युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है.

लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला पुलिस चौकी प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की पहचान हरीश भाटिया निवासी जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है. युवक नहर में कैसे गिरा? पुलिस घटना की जांच कर रही है.

होश में आने के बाद युवक से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन ठंडे पानी में ज्यादा देर तक रहने के कारण युवक हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी से पीड़ित हो गया है. ऐसी स्थिति में मानव शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (96 एफ) से नीचे चला जाता है.

राजीव उनियाल ने बताया कि युवक की स्कूटी भी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद की है. जिसे पुलिस ने सुरक्षित चौकी में खड़ा कर दिया है. पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. उधर एसएसपी श्वेता चौबे ने युवक की जान बचाने वाली पुलिस टीम की सराहना की है.

वहीं लोगों ने भी पुलिस की काफी प्रशंसा की. चश्मदीदों की माने तो अगर पुलिस को आने में देर हो जाती तो युवक की मौत भी हो सकती थी.

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *