18 May 2025, Sun

मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए दौड़े कैडेट्स, किया पुशअप और प्लैंक चैलेंज

आज दिनांक 20 नवंबर 2023 को श्री मिल्खा सिंह जी की जयंती के अवसर पर विकासनगर एथलेटिक्स क्लब द्वारा द फ्लाइंग सिख रन 2023 और कैप्टन बी एस चौहान मेरोरियल रन का आयोजन किया गया।

विकास नगर एथलेटिक क्लब द्वारा जो कि क्षेत्र में युवाओं को खेलकूद के लिए प्रेरित करता रहा है, आज मिल्खा सिंह की जयंती के मौके पर क्लब द्वारा मिल्खा सिंह जी और पछवादून के मिल्खा सिंह कहे जाने वाले स्वर्गीय भाव सिंह चौहान जी को भी श्रद्धांजलि दी।

कैप्टन भाव सिंह मेमोरियल रन 2023 जिसमें 5000 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया इसमें क्लब में ट्रेनिंग ले रहे कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान सतपाल, द्वितीय स्थान विष्णु और तृतीय स्थान प्रियांशु ने प्राप्त किया।

इसके बाद क्लब द्वारा कैडेट्स को पुशअप चैलेंज और प्लैंक चैलेंज भी करवाया गया। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने इस मौके पर स्वर्गीय मिल्खा सिंह और स्वर्गीय भाव सिंह चौहान जी को श्रद्धांजलि दी और ग्रुप के सभी कैडेट्स को उनके पद्धचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर विकासनगर ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू, सीनियर मास्टर एथलीट और नेशनल कोच गुरफूल सिंह जी, दिनेश जी, टीकम सिंह पंवार और नरेश सिंह नयाल जी ने सभी कैडेट्स को आने वाली अग्निविर भर्ती के लिए ट्रेनिंग की टिप्स के साथ शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सीनियर एथलीट जगदीश राम जी, आलोक छेत्री जी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष विपुल जैन, विकासनगर व्यापार मंडल महामंत्री भारत कालरा, राजेश गोयल, रिकेश शर्मा, रोशन नेगी, सुबोध वर्मा, उमाकांत अग्रवाल, संदीप चौहान, संदीप चावला शशांक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *