मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वर्चुअल बैठक कर चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रा में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यात्रा की मानिटरिंग के लिए अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से वर्चुअल के जरिए यह बैठक की। कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से चार धाम यात्रा के सुगम संचालन के लिए अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर शासन के उच्चाधिकारी और पुलिस के आईजी स्तर के अफसर बेहतर संचालन के लिए निरन्तर फील्ड में रहें।
उन्होंने कहा कि मंदिरों में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक समान समय मिले। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन एवं दर्शन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ऋषिकेश, हरिद्वार एवं अन्य ठहराव वाले स्थानों से केदारनाथ, बद्रीनाथ के लिए जा रही गाड़ियों को अलग -अलग समय में छोड़े जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में आगामी मानसून सीजन को लेकर भी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाए। बरसात के दौरान चारधाम यात्रा में होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। श्रद्धालुओं के लिए तय किए गए ठहराव वाले स्थान पर नियमित सफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था की जाए। आवश्कता अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाए।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, दिलीप जावलकर, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी अमित सिन्हा, एपी अंशुमान, आईजी केएस नगन्याल, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान मौजूद रहे।
अफसरों की जवाबदेही तय
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यदि श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के धामों में पहुंचते हैं तो इसके लिए अब संबंधित अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। कहा कि हरिद्वार व अन्य स्थानों से ऐसी व्यवस्था पुख्ता की जाए। बिना रजिस्ट्रेशन के तीर्थयात्रियों से पहुंचने से ही धामों में औसतन से ज्यादा भीड़ हो रही है।
पंजीकरण केंद्रों में रुके यात्रियों को यात्रा पर भेजना शुरू
देहरादून । चार धाम यात्रा को बिना पंजीकरण के हरिद्वार, ऋषिकेश पहुंचे श्रद्धालुओं को चरणबद्ध तरीके से यात्रा पर भेजने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। प्रति दिन एक हजार के करीब श्रद्धालुओं को धामों में दर्शन को भेजा जा रहा है। कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि सिर्फ उन्हीं श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है, जिन्हें रुके हुए लंबा समय हो गया है।
सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कमिश्नर ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश में करीब 7500 के करीब श्रद्धालु रुके हुए हैं। जिन श्रद्धालुओं को करीब एक सप्ताह का समय हो गया है, उन्हें प्राथमिकता पर भेजा जा रहा है। ऐसे एक एक यात्रियों का ब्यौरा स्थानीय प्रशासन के पास है। इन्हीं में से सबसे पहले आने वाले श्रद्धालुओं का ऑफलाइन पंजीकरण कर यात्रा में भेजा जा रहा है। इन श्रद्धालुओं के अलावा अन्य किसी को भी ऑफलाइन पंजीकरण का लाभ नहीं मिलेगा। पहले की तरह ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई तक रोक बरकरार रहेगी। पुराने रुके हुए यात्रियों के ही ट्रिप कार्ड बना कर उन्हें रवाना किया जा रहा है।
कहा कि जो श्रद्धालु पंजीकरण केंद्रों में रुके हैं, उनके खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है। हंस फाउंडेशन के साथ ही यात्रा आफिस भी यात्रियों के खाने पीने का इंतजाम कर रहा है। उन्हें पंजीकरण केंद्रों के आस पास स्थित काम्प्लेक्स में ठहराया जा रहा है। सुरक्षित यात्रा पर फोकस करते हुए यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करते हुए आधारभूत ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है। होल्डिंग प्वाइंट पर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। जाम से बचने को गेट सिस्टम लागू है। धामों और यात्रा रूट में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके लिए शहरी विकास ने दो स्पेशल अफसर तैनात किए हैं। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने को जियो टैग करते हुए फोटो मंगवाई जा रही हैं। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।
गलत सूचना पर 13 केस दर्ज : यात्रा को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में तीन केस ऋषिकेश, एक केस हरिद्वार और नौ केस रुद्रप्रयाग में दर्ज कराया जा चुका है।
जरूरत पड़ने पर ही लेंगे केंद्रीय बलों की मदद : कमिश्नर गढ़वाल ने बताया कि चार धाम यात्रा संचालन में केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। इसी के तहत भीड़ नियंत्रण को एनडीआरएफ और आईटीबीपी उपलब्ध कराने का विकल्प दिया गया है। जरूरत पड़ने पर राज्य एनडीआरएफ और आईटीबीपी की मदद लेगा। फिलहाल राज्य ने अपनी व्यवस्थाओं से ही यात्रा को संभाल लिया है।
यात्रा में अभी तक कुल 52 लोगों की मौत : कमिश्नर ने बताया कि चार धाम यात्रा में अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक केदारनाथ में 23 लोगों की मौत हुई है। गंगोत्री में तीन, यमुनोत्री में 12 और बदरीनाथ धाम में 14 लोगों की मौत हुई। जिनकी मौत हुई है, उनमें अधिकतर की उम्र 60 वर्ष से अधिक की थी। हार्ट अटैक से मौत हुई हैं। हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान ही ऐसे लोगों को यात्रा करने से मना कर दिया जाता है। अपने रिस्क पर यात्रा करने वालों से फॉर्म भरवाया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग को मिले 37 नर्सिंग अफसर
देहरादून । उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को 37 नए नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। इन सभी नर्सिंग अधिकारियों को जिलों में सरकारी अस्पतालों में तैनाती दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से तैनाती दी गई है। 34 नर्सिंग अधिकारियों को नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के निर्णय के बाद और तीन नर्सिंग अधिकारियों को एनओसी समेत अभिलेखों की पुष्टि के बाद तैनाती दी गई। इन नए नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती से प्रदेश के पर्वतीय और दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
इन तैनाती से अस्पतालों में मरीजों की देखभाल में मदद मिलेगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 34 नर्सिंग अधिकारियों का चयन परिणाम जारी किया। रिजल्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति दी। कुल 37 को जिलों में तैनाती दी गई। चमोली में सात, रूद्रप्रयाग में तीन, पौड़ी में आठ, टिहरी में एक, पौड़ी आठ, टिहरी एक, उत्तरकाशी पांच, नैनीताल एक, अल्मोड़ा दो, बागेश्वर एक, पिथौरागढ़ सात और चंपावत में दो को तैनाती दी गई।
स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों में से 1377 नर्सिंग अधिकारियों का चयन किया गया। वर्षवार श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले 84 अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिकाओं के क्रम में रोक दिया गया था। कोर्ट के आदेश पर 34 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश के बाद तैनाती दी गई। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि इन नियुक्तियों से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
रेल कर्मचारियों ने लगाए ‘डीआरएम गो बैक के नारे
देहरादून । मुरादाबाद से शुक्रवार को देहरादून आए डीआरएम राजकुमार सिंह को कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मंडल में कर्मचारियों के नियम विपरीत ट्रांसफर करने से खफा कर्मचारियों ने ‘डीआरएम मुर्दाबाद और ‘डीआरएम गो बैक के नारे लगाए। चेतावनी दी कि यदि सभी कर्मचारियों के ट्रांसफर रद नहीं किए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। डीआरएम राजकुमार सिंह दोपहर बाद स्पेशल ट्रेन से देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां जैसे ट्रेन से उतरे नार्दन रेलवे मेंस यूनियन से जुड़े रेल कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू कर अपना विरोध जताया।
कर्मचारियों ने डीआरएम से वार्ता करनी चाही, लेकिन डीआरएम ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वार्ता मंडल मंत्री से की जाएगी। डीआरएम कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए ज्यादा देर तक स्टेशन पर नहीं रुके और सीधे ओकग्रोव स्कूल मसूरी के लिए निकले। यहां आक्रोशित कर्मचारियों ने सभा कर रेल प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। शाखा सचिव नरेश गुरुंग ने कहा कि रेलवे बोर्ड के नियमों की धज्जी उड़ाकर कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। यूनियन से जुड़े कर्मचारी ट्रांसफर आदेश रद करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि मुरादाबाद में धरना चल रहा है, लेकिन अभी तक ट्रांसफर आदेश रद नहीं किए गए हैं, जिस कारण कर्मचारियों को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में बीएस राजपूत, आरएस राठी, तेजिंदर सिंह, नरेश कुमार, गंगा चरण, मो जलीश आदि मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव में प्रवासी उत्तराखंडियों का मोदी को समर्थन: भट्ट
देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि लोकसभा चुनाव में विभिन्न राज्यों में प्रवासी उत्तराखंडियों का मोदी को भरपूर समर्थन है। कहा कि विभिन्न प्रदेशों में चुनाव प्रचार में गई टीमों का फीड बैक यह बताता है। भट्ट ने यह भी दावा किया कि धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पड़ोसी राज्यों में भाजपा की लहर को सुनामी में परिवर्तित कर रहे हैं। कहा कि दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, यूपी और पंजाब में भाजपा सभी सीटें जीतने जा रही हैं।
देश सहित इन चारों राज्यों में भी जनता ने मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाया हुआ है, जिसमें वहां रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों की भूमिका भी बेहद अहम होने जा रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग राष्ट्रवादी सोच और सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक हैं, लिहाजा वे जहां भी रहते हैं हमेशा इन विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसार करने वाली भाजपा को अपना आशीर्वाद देते आए हैं। कहा कि मोदी के प्रति प्यार और भाजपा विचारधारा पर विश्वास के साथ धामी सरकार की उपलब्धियों भी वहां मिलने वाली जीत को अधिक शानदार बना रही हैं।
यात्रा प्राधिकरण के दायरे में आएंगे प्रदेश भर के धार्मिक आयोजन
देहरादून । उत्तराखंड में बनने वाले यात्रा विकास प्राधिकरण के दायरे में न सिर्फ चार धाम यात्रा, बल्कि अन्य सभी बड़े धार्मिक आयोजन भी आएंगे। धार्मिक आयोजन, धार्मिक स्थलों पर यात्री सुविधाओं के विकास, आधारभूत ढांचा विकसित करने और भीड़ नियंत्रण का जिम्मा नए बनने वाले यात्रा विकास प्राधिकरण पर रहेगा। सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को सचिवालय मीडिया सेंटर में यात्रा प्राधिकरण पर जानकारी दी।
सचिव मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके ड्राफ्ट पर काम किया जा रहा है। सभी हित धारकों से भी सुझाव लेते हुए यात्रा प्राधिकरण पर काम किया जाएगा। यात्रा प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र सिर्फ चार धाम यात्रा क्षेत्र ही नहीं रहेगा। बल्कि पूरे प्रदेश के धार्मिक आयोजन रहेंगे। कहा कि हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा को भी व्यवस्थित और नियंत्रित करने का जिम्मा इस नए यात्रा प्राधिकरण पर रहेगा। इसी तरह कुमाऊं मंडल में मानसखंड कॉरिडोर के तहत आने वाले पूर्णागिरी मंदिर की व्यवस्थाओं को प्राधिकरण के जरिए और बेहतर किया जाएगा।
कहा कि जागेश्वर मंदिर, कैंची धाम, देवीधूरा मेले समेत प्रदेश के अन्य ऐसे धार्मिक स्थल और आयोजनों में भी भीड़ नियंत्रण का जिम्मा इसी प्राधिकरण पर रहेगा। यही प्राधिकरण इन सभी स्थानों और आयोजनों में व्यवस्थाओं को और अधिक चाक चौबंद रखेगा। ढांचागत सुविधाओं को विकसित करने के साथ ही यात्रा को सुचारु और व्यवस्थित संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
नर्सिंग में शोध को बढ़ावा दें संस्थान : प्रो. भट्ट
देहरादून । नर्सिंग के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना होगा। क्योंकि किसी भी विधा के विकास के लिए शोध के का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। ये बात एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने शुक्रवार को सीआईएमएस नर्सिंग कालेज में नर्सिंग क्षेत्र में गुणात्मक शोध विषय पर आयेाजित राष्ट्रीय सेमिनार के शुभारंभ पर कही।
नर्सिंग शिक्षक एसोशिएसन ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर शाखा व सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयेाजित इस कार्यशाला में नर्सिंग के पेशे में गुणात्मक अनुसंधान पर चर्चा हुई। इसके अलावा इस पेशे से जुड़े लोगों को ज्यादा कुशल और अनुसंधानपरक बनाने पर भी चर्चा होगी। कार्यशाल के दौरान चिकित्सा शिक्षा निदेशक और दून मेजिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन का आयोजन होना उत्तराखण्ड के लिए सौभाग्य की बात है।
इन दो दिनों के मंथन में उत्तराखण्ड नर्सिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार होंगे। कालेज के चेयनमैन ललित जोशी ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे प्रदेश में भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। ऐसे में इसमें शोध की ज्यादा से ज्यादा गुंजाइश भी रहेगी।
नर्सिंग शिक्षक एसोशिएसन ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर शाखा की अध्यक्ष प्रो.डॉ पिटी कॉल ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन व सेमिनार का उद्देश्य नर्सिंग पेशे से जुड़े लोगों को नई शिक्षा पद्धति के साथ जोड़ते हुए अपडेट करना है।इस दौरान विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल, उत्तराखण्ड नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी,एसोशिएसन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मनीष कुमार, सीआईएमएस कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ, उप प्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, असिस्टेंट प्रोफेसर रंजीत कुमार झा सहित कई लोग मौजूद रहे।
पार्षदों से हो सफाई कर्मचारियों के वेतन की रिकवरी
देहरादून । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने नगर निगम देहरादून में स्वच्छता समिति कर्मचारियों के वेतन के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपये के भुगतान कर रिकवरी संबंधित पार्षदों और सुपरवाइजरों से करने की मांग उठाई है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि निगम के 22 वार्डों में 99 कर्मचारियों के नाम पर जिन लोगों ने लाखों रुपये का गबन किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ऐसे पार्षदों के चुनाव लड़ने पर रोक लगे जो गड़बड़ी करने में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के स्तर से इस मामले में ढिलाई से कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व विधायक राजकुमार ने हिमाचल में किया चुनाव प्रचार
देहरादून । पूर्व विधायक राजकुमार ने शुक्रवार को हिमाचल के कांगड़ा लोकसभा सीट के सुला में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताएं। उन्होंने चुनाव में जीत के लिए बूथ लेबल पर एकजुकता से काम करने को कहा। इस दौरान उन्होंने कांगड़ा लोकसभा के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके साथ कुलदीप कोहली, प्रियांश छाबड़ा, राकेश पांवार, संजय चौहान, प्रमोद, बालवीर शामिल रहे।
लिफ्ट लेकर स्कूटर सवार का मोबाइल और पर्स चोरी किया
देहरादून । लिफ्ट लेकर स्कूटर सवार का मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया गया। घटना रायपुर थाना क्षेत्र के चूनाभट्टा के पास ही है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि अनुभव बिष्ट निवासी बड़कोट (उत्तरकाशी) ने कहा कि वह वर्तमान में एकता विहार में किराये के कमरे में रहते हैं और बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं। बीते 22 मई की रात 11 बजे अपने भाई आदर्श के रूम से कोचिंग की तैयारी कर वापस अपने कमरे में जा रहे थे। चूनाभट्टा के पास दो लड़कों ने लिफ्ट मांगी। मानवता के नाते लिफ्ट दी। कुछ दूर जाकर उतरे। कमरे पर जाकर देखा तो बैग से फोन और पर्स चोरी हो गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
दो दिवसीय हस्तशिल्प बाजार शुरू
देहरादून । हर्षल फाउंडेशन का दो दिवसीय हस्तशिल्प बाजार शुरू हो गया है। शुक्रवार से जीएमएस रोड स्थित होटल इंफोटेल में शुरू हुए बाजार में महिला उद्यमियों ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। इस मौके पर फैशन शो भी हुआ, जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। बाजार का शुभारंभ दर्जाधारी राज्यमंत्री मधु भट्ट, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल,जस्टिस राजेश टंडन और विनोद श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया।
अतिथियों ने बाजार के आयोजन की सराहना की। कहा कि महिलाओं के उत्पादों को बाजार दिलाने के लिए इस तरह के बाजारों का आयोजन जरूरी है। इसके बाद फैशन हुआ, जिसमें सामाजिक क्लबों से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया। ट्रस्ट की सचिव रमा गोयल ने बताया कि दो दिवसीय बाजार में बच्चों की ड्राइंग स्पर्धा भी होगी। इस मौके पर विनोद उनियाल, अनुकीर्ति गुसाईं, डॉ रश्मि रावत, गायिका बीना बोरा, साहित्यकार आलोका नियोगी, हनी पाठक आदि मौजूद रहे।
यात्रियों की संख्या पर नियंत्रण के साथ धामों में बुनियादी सुविधाएं हो मजबूत
देहरादून । उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या पर नियंत्रण के साथ ही धामों में बुनियादी सुविधाएं विकसित किए जाने पर जोर दिया। महापंचायत अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि धामों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बेहतर सुनिश्चित की जाएं। इसके लिए चार धाम यात्रा प्राधिकरण के गठन से पहले सरकार को रायशुमारी करनी चाहिए। अध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा के संचालन को प्राधिकरण बनाए जाने का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना होना चाहिए।
धामों में बुनियादी सुविधाओं के विकास साथ ही क्राउड मैनेजमेंट पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के प्रबंधन और संचालन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साफ किया कि प्राधिकरण के उद्देश्यों को समझे बिना किसी भी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जाएगा। प्राधिकरण गठन में तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज और स्थानीय लोगों की राय जरूर ली जाए।
नहीं तो ये अनदेखी भारी पड़ेगी। महासचिव डॉ बृजेश सती ने कहा पता चला है कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा के लिए प्राधिकरण गठन कर रही है। इस प्राधिकरण से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। बदरीनाथ और केदारनाथ के मंदिरों का उचित प्रबंध किया जाना जरूरी है।
यात्रियों की संख्या नियंत्रण के साथ ही चारों धाम में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए सरकार को चारों धामों से जुड़े लोगों के साथ प्राधिकरण गठन के उद्देश्यों पर विचार विमर्श करना चाहिए। यदि ऐसा न किया गया तो देवस्थानम बोर्ड की तरह विरोध होगा। कहा कि सरकारी नियंत्रण वाले मंदिरों की तुलना में स्थानीय स्तर पर ट्रस्टों द्वारा संचालित मंदिरों का प्रबंधन एवं संचालन बेहतर है। इसकी भी समीक्षा की जानी चाहिए।
सामुदायिक केंद्र को ठेके पर देने के विरोध में उतरे लोग
देहरादून । एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला के लोगों ने शुक्रवार को कॉलोनी के सामुदायिक भवन और पार्क को ठेके पर दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि इसमें रायपुर विधायक और एमडीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत है। कांग्रेस ने भी स्थानीय लोगों को समर्थन दिया है।डालनवाला की एमडीडीए कॉलोनी में स्थानीय लोग काफी संख्या में सामुदायिक भवन के समीप एकत्रित हुए और करीब दो घंटे प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व पार्षद प्रवीन त्यागी और कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रोबिन त्यागी ने कहा कि एमडीडीए कॉलोनी का लेआउट बनने से पहले ही पार्क और सामुदायिक केंद्र के लिए जगह छोड़ी जाती है। डालनवाला में 2014 से डालनवाला जन कल्याण समिति सामुदायिक भवन और पार्क का संचालन कर रही है।
विधायक उमेश शर्मा काऊ पूर्व में इसके संरक्षक रह चुके हैं। सामुदायिक केंद्र में गरीब युवक-युवतियों के विवाह और अन्य आयोजन निशुल्क कराए जाते हैं। केंद्र के रखरखाव के लिए बाहरी लोगों के कार्यक्रम से शुल्क लिया जाता है। आरोप लगाया कि अब एमडीडीए की ओर से सामुदायिक भवन और इसके पार्क को ठेके पर देने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए एमडीडीए टेंडर व्यवस्था करेगा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सामुदायिक भवन का व्यावसायिकरण स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है। भाजपा सरकार और उसके प्रतिनिधि गरीबों से उनके हक छीन रही हैं।
स्वच्छता समिति कर्मचारियों की हाजिरी लगाने वालों से होगी रिकवरी
देहरादून । नगर निगम के वार्डों में नई पार्षद स्वच्छता समिति के तहत भर्ती ऐसे कर्मचारी जिनके वेतन के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपये का भुगतान हुआ। उनकी रिकवरी कर्मचारियों की हाजिरी लगाने वाले संबंधित सुपरवाइजर से होगी। नगर आयुक्त ने प्रशासक की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के लिए अपर नगर आयुक्त को चार बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि प्रशासक नगर निगम ने नई पार्षद समिति के कर्मचारियों की भर्ती और वेतन भुगतान में गड़बड़ी के मामले की जांच सीडीओ को सौंपी थी। जांच में पुष्टि हुई है कि 99 कर्मचारियों के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान तो हुआ, लेकिन ये कर्मचारी केवल कागजों पर ही काम कर रहे थे।
वेतन कोई और लेता रहा। अब मस्टरोल में कर्मचारियों की हाजिरी लगाने वालों से रिकवरी की तैयारी की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कर्मचारी किस वार्ड की समिति में शामिल थे। इनके नाम पर कुल कितना भुगतान हुआ। किस सुपरवाइजर ने मस्टरोल में हाजिरी लगाई। इन बिंदुओं पर अपर नगर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए 25 मई से आवेदन
देहरादून । श्रीदेव सुमन विवि से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए 25 मई से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसके लिए दून में एक मात्र निजी कालेज पेस्टलवीड कालेज और इंफार्मेशन टैक्नोलाजी में छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। विवि की ओर से 2019 से संचालित ये कोर्स केवल एक ही निजी कालेज में उपलब्ध हैं।
कालेज के चेयनमैन डा. प्रेम कश्यप ने बताया कि श्रीदेव सुमन विवि की ओर से सत्र 2024-28 के लिए आवेदन खोल दिए गए हैं। आवेदन फार्म और कोर्स की सारी जानकारी विवि की वेबसाइट www.sdsuv.ac.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसके तहत बीएबीएस और बीएससीबीएड को मान्यता दी गई है। आनलाइन आवेदन के बाद दो जून तक शुल्क जमा करवाया जाएगा। इसके बाद नौ जून को दून के विभिन्न केंद्रों में प्रवेश परीक्षा होगी। उसी के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
चारधाम यात्रा में केंद्र के हस्तक्षेप से जाएगा गलत संदेश : हरीश रावत
देहरादून । पूर्व सीएम हरीश रावत ने चारधाम यात्रा के लिए एनडीआरएफ और केंद्रीय बलों की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। रावत ने कहा है कि इस तरह का संदेश नहीं जाना चाहिए कि राज्य चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने में असफल रहा है। रावत ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में अव्यवस्था सामने आने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय को यात्रा संचालन अपने हाथ में लेना पड़ रहा है, जो राज्य की व्यवस्था के लिए चिंताजनक है।
उन्होंने सीएम से अपील करते हुए कहा कि यदि यात्रा संचालन के लिए कुछ कठोर निर्णय लेने भी पड़ रहे हैं तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई आकस्मिक प्राकृतिक आपदा की स्थिति नहीं है कि केंद्र की मदद ली जाए। चारधाम यात्रा तो हर साल संचालित होती है। इसमें हम केंद्र की मदद तो ले सकते हैं लेकिन व्यवस्था का संचालन तो राज्य के ही हाथ में रहना चाहिए।
समान नागरिक संहिता में मूल निवासियों से खिलवाड़: उक्रांद
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) ने शुक्रवार को कचहरी में प्रदर्शन कर समान नागरिक संहिता में स्थायी निवास की पात्रता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के मूल निवासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है।दल कार्यकर्ता काफी संख्या में कचहरी में एकत्रित हुए और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार देश में सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने की वाहवाही लूट रही हैं, लेकिन इसमें उल्लेख स्थायी निवासी की पात्रता से मूलनिवासी के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है। ऐसा लग रहा है कि मूल निवासियों के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने इस अधिसूचना का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने राज्य में मूल निवास को 1950 से लागू करने की मांग की। कहा कि सरकार मूल निवासियों के हक-हुकूक के साथ खिलवाड़ बंद करे। ऐसा नहीं होने पर दल ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है।
मौके पर सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुंवर, अतुल जैन, दीपक रावत, किरण रावत, अशोक नेगी, राम पाल, दीप चंद उत्तराखंडी,शकुंतला रावत, मधु सेमवाल, गुड्डी देवी प्याल, नरेश गोदियाल,आदि रहे।
क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 96 हजार ठगे
देहरादून । क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर साइबर ठगों ने 96 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ दीपक धारीवाल ने बताया कि चन्द्र मोहन निवासी जालीवाला गांव मोहब्बेवाला देहरादून की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते 16 मई को उनके पास कॉल आयी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। विश्वास ने लेकर क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी ली। ओटीपी जनरेट होने के बाद ओटीपी पूछा गया। इसके बाद 96 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।
केदारनाथ के रावल को अस्प्ताल से मिली छुट्टी
देहरादून । दून के निजी अस्पताल में भर्ती केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग को शुक्रवार को छुट्टी दे दी है। वह क्लेमनटाउन के वेलमेड अस्पताल में भर्ती थे।
अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.चेतन शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थे। यहां इलाज के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे थे। साथ ही उनकी हार्ट संबंधी सभी जांचें भी सामान्य आई हैं।
अस्पताल से छुट्टी मिलने पर रावल भीमाशंकर लिंग ने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा के साथ ही अस्पताल स्टॉफ को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हेल्थकेयर सोसाइटी के महेश पाण्डे, वेलमेड हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर प्रकाश रावत, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. दिव्या, एचआर मैनेजर सोफिया, सुनील कुकरेती, सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र रावत मौजूद रहे।
दून इंटरनेशनल के प्रिंसिपल डा. बर्त्वाल दिल्ली में सम्मानित
देहरादून । दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश बर्त्वाल को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चुनौतियां और समाधान पर आयोजित सेमिनार में सम्मानित किया गया। इस सम्मान के साथ स्कूल को प्रथम एस्थेटिक एजुकेशन कान्क्लेव के लिए भी चुना गया है।
इसके अलावा 26 से 29 मई तक तीन दिन के अंरतराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए भी डा. बर्त्वाल को चुना गया है। जो स्कूल के साथ ही दून के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। दून इंटरनेशनल स्कूल समूह के अध्यक्ष डीएस मान के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. बर्त्वाल को इस कार्यक्रम के लिए भेजा गया है। इस भ्रमण में डॉ.बर्त्वाल और उनकी टीम कतर अकादमी फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ओरिक्स इंटरनेशनल स्कूल, एस्पायर अकादमी और क़तर फाउंडेशन का भ्रमण कर शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता सुधार पर विचार विमर्श करेंगे। डॉ. बर्त्वाल ने इसके लिए स्कूल समूह प्रबंधन का आभार जताया है।
मुंबई के मुशीन की घातक गेंदबाजी से केरल पस्त
देहरादून । ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मुशीन खान की घातक गेंदबाजी के दम पर डीवाई पाटिल मुंबई ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को नौ विकेट से हराया। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों के सामने टीम बिखरती नजर आई।
केरल के सलामी बल्लेबाज कृष्णा प्रसाद पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रोहन और आनंद ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रोहन के 38 और आनंद के 12 रन पर आउट होने के बाद टीम बिखरती चली गई। टीम के चार खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
जबकि तीन खिलाड़ियों का निजी स्कोर दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचा। मुंबई के लिए मुशीन खान ने 7.5 ओवर में 18 रन देकर छह विकेट चटकाए। जबकि श्रेयांश ने तीन और दीपेश ने एक विकेट लिया। केरल 22.5 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 12.4 ओवर में 102 रन बनाकर मुकाबला जीता। टीम के लिए अमान खान ने 54, शरफराज खान ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
जल स्रोतों का संरक्षण भविष्य की जरूरत: प्रो अनीता
देहरादून । आज समय आ गया है जब हमें अपने परम्परागत जल विज्ञान को समझना होगा। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण हमारी भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। यह बात शुक्रवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से शुक्रवार को छात्रों के लिए वॉटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर आधारित कार्यशाला में यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत ने कही। उन्होंने कहा कि यूसर्क छात्रों को निरंतर जल संरक्षण को लेकर जागरूक कर रहा है।
यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क के वैज्ञानिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ भवतोष शर्मा ने जल स्रोतों के संरक्षण की विधियां और प्रयोगशाला, फील्ड में उनकी गुणवत्ता के अध्ययन को लेकर जानकारी दी। इस दौरान डॉ मंजू सुन्दरियाल, डॉ राजेंद्र राणा, ओम जोशी, राजदीप जंग, राजीव बहुगुणा, सुषमा कोहली, रुचिका रावत, फूल चंद्र नारी शिल्प गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमकेपी इंटर कॉलेज, द ओएसिस समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र मौजूद थे।