23 Jul 2025, Wed

Weather Update : लू के थपेड़ों से बेहाल उत्तराखंड, देहरादून-हरिद्वार में पारा 43 डिग्री के पार

उत्तराखंड चार दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है। मैदानों से लेकर पहाड़ तक में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है। पहाड़ों पर भी हीटवेव कंडीशन बनी हुई है। बंगाल में बने साइक्लोन से बदले विंड पैटर्न की वजह से हरियाणा और पंजाब से आने वाली बेहद गर्म हवाएं उत्तराखंड को तपा रही हैं।

विशेषज्ञ अप्रैल और मई में मैदानों में बारिश नहीं होने को भी तापमान बढ़ने की वजह मान रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, बंगाल में साइक्लोन बनने से पिछले चार-पांच दिन से उत्तराखंड में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। साइक्लोन अपनी ओर हवाओं को खींचता है, जिससे विंड पैटर्न बदलता है।

उत्तराखंड में पंजाब और हरियाणा की तरफ से गर्म हवाएं आ रही हैं। अप्रैल और मई के महीने में दून, हरिद्वार, यूएसनगर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश ना के बराबर हुई है। इस कारण भी तापमान में इजाफा हुआ है। एक-दो दिन में हवाओं के पैटर्न में बदलाव होगा। उससे राहत मिलने की उम्मीद है।

हरिद्वार-देहरादून मैदानी शहरों में 43 डिग्री तापमान में तपे शहर

उत्तराखंड के कई मैदानी शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस  के पार पहुंच गया है। हरिद्वार, देहरादून, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तपती गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। देहरादून में तापमान बढ़ने से बुधवार को भट्ठी जैसी तपन महसूस की गई।

दोपहर से शाम चार-पांच बजे तक लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा। गर्मी से बचने के लिए लोग दोपहर में घरों से बाहर नहीं निकले। घरों में लगे पंखे और कूलर से भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।

देहरादून में मई में पारा आठवीं बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। पहले दूसरे पखवाड़े में लगातार चार दिन पारा 40 डिग्री पार रहा। 29 मई को लगातार चौथे दिन 40 डिग्री पार पहुंचकर 43 पर पहुंच गया। पहाड़ भी गर्मी से तरह तप रहे हैं। मसूरी में तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *