19 May 2025, Mon

केदारनाथ : गौरीकुंड में तबाही का मंजर, बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका

उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश कहर बरपा रही है। केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ गया है। गौरीकुंड में अपना तफरी का माहौल है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

बताया गया है कि की रात नौ बजे के करीब अचानक गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी का जलस्तर भारी बारिश के बाद अचानक बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई है। इस सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ को रवाना कर दिया गया है ।

केदारनाथ-यमुनोत्री चारधाम यात्रा रोकी

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद पर्वतीय इलाकों में आफत बरस रही है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल रूट पर भारी बारिश के बाद यात्रा रोक दी गई है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक जनीहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। उधर सूत्रों ने बताया कि सुरकंडा के पास भी बादल फटा है।

सीएम ने आपदा कंट्रोल रूम से ली अपडेट 

उत्तराखंड में पिछले कई घंटे से हो रही तेज बारिश के बाद कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बीच लगातार आपदा कंट्रोल रूम से भारी बारिश का अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व में ही एनडीआरएफ असैा एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों की जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मॉनीटरिंग कर रही हैं। वह भी जिलाधिकररियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *