19 May 2025, Mon

Dehradun News : चैकिंग कर रहे पीआरडी जवान की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत, आरोपी चालक मौके से फरार

राज्य कर विभाग की टीम के साथ सोमवार तड़के डाटकाली में चैकिंग कर रहे पीआरडी जवान की तेज रफ्तार कर की टक्कर से मौत हो गई। आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर सचल दल के साथ डाट माता मंदिर टनल के पास चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान सहारनपुर की ओर से आ रही एचआर नंबर की कार तेजी से आई और टीम में शामिल जवान 35 वर्षीय जंग बहादुर पुत्र विजय बहादुर हाल निवासी प्रीतम रोड देहरादून को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि जवान उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गया। इस दौरान कार चालक यूटर्न लेकर वापस सहारनपुर की ओर भाग गया। मौके पर मौजूद कर अधिकारियों ने तत्काल जवान को पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पंचनामाभर कर कोरोनेशन अस्पताल में जवान का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जवान मूल रूप से सुल्तानपुर यूपी का रहने वाला था। उधर, क्लेमेन्टटाउन थाने में राज्य कर अधिकारी कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Dehradun News : आउटसोर्स कर्मचारियों का दर्द, लोकदल ने किया जोरदार प्रदर्शन, विरोध में उतरे हजारों लोग

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *