19 May 2025, Mon

Haridwar News : कार दुर्घटना ने हरिद्वार के दो युवकों को किया हताहत, एक की गई जान, दूसरा घायल

हरिद्वार से रुद्रपुर जा रही एक कार सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Dehradun News : सीएम धामी ने किया डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

सोमवार को हरिद्वार के चुड़ियाला तेजुपुरा निवासी 37 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र पहल सिंह अपने दोस्त 35 वर्षीय वसीम अहमद पुत्र जाहिद हसन निवासी रामपुर रूड़की कार से रुद्रपुर की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे नेशनल हाईवे छोई मोड़ पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने घायल को सीएचसी भेजा। डाक्टर तैयब ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

डाक्टर ने बताया कि वसीम की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि जिस तरह से हादसा हुआ, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को संभवतः नींद का झोंका आया होगा और कार का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया। कार उछली और करीब 15 फीट उंचे पोल से जा टकराई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Dehradun News ।। जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी जरूरी : सीएस रतूड़ी

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *