देहरादून : तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक तनावपूर्ण मुठभेड़ के दौरान, सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना से जुड़े दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर पर गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से भाग खड़ा हुआ।
घटना की शुरुआत धर्मावाला चेकपोस्ट से हुई, जहां दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर न रुककर विकासनगर की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीमों ने उनका पीछा किया, जिसके दौरान कुँजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर पर गोली लगी, जबकि दूसरा भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने कुछ ही देर में उसे पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। एसपी विकासनगर ने हॉस्पिटल में घटना की जानकारी प्राप्त की।
पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार बदमाश सहसपुर में हुई गौकशी की घटना से जुड़े थे। उन्होंने थाना सेलाकुई में गौवश की चोरी की थी, जिसके बाद सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान एक देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
मुजम्मिल , पुत्र असलम, निवासी खुशालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून (घायल, पैर पर गोली लगी)
उजेयफ , पुत्र रहीश, निवासी रायपुर बेहड़, थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश