5 Jul 2025, Sat

Uttarkashi News : बडकोट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा करीब 2 लाख कीमत की चरस के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार

उत्तरकाशी : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने एक और सफल कार्रवाई की है। इस अभियान के जरिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के मार्गदर्शन में अवैध नशे के कारोबार पर लगातार हमला बोला जा रहा है। इसी कड़ी में, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बडकोट और एसओजी (Special Operations Group) की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक एसओजी, श्री प्रमोद उनियाल और थानाध्यक्ष बडकोट, श्री दीपक कठैत ने किया। टीम ने 5 फरवरी 2025 की सांय को बडकोट के पास कृष्णा खड्ड में आलोक कुमार नामक युवक को अवैध चरस के साथ पकड़ा। उनके पास से 937 ग्राम चरस बरामद किया गया, जिसका बाजारी मूल्य 2 लाख रुपये है।

इस घटना पर थाना बडकोट में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और विधिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नाम: आलोक कुमार
  • पिता का नाम: दिल्लू लाल
  • पता: गुफियारा, उत्तरकाशी
  • उम्र: 25 वर्ष

बरामद माल:

  • 937 ग्राम चरस (बाजारी मूल्य: ₹2,00,000)

पुलिस टीम के सदस्य:

  • उ0नि0 श्री गम्भीर सिंह तोमर
  • हे0का0 श्री सुरेश
  • हे0कानि0 श्री अर्जुन सिंह
  • एसओजी टीम

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *