20 May 2025, Tue

Dehradun Crime News : एक ही ज़मीन दो बार बेची, पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार

देहरादून : देहरादून में भू-माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ताज़ा मामले में प्रेमनगर पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले अपनी ज़मीन बेची, फिर उसी भूमि को दोबारा किसी अन्य को बेचकर ठगी की।

शिकायतकर्ता की आपबीती

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निवासी दुर्गेश कुमार गौड़ (47 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने संजय सकलानी और प्रदीप जुयाल से भगवानपुर, सेलाकुई में एक ज़मीन खरीदी थी। जब उन्होंने भूमि का मुआयना कराया, तो पाया कि उन्हें जो भूमि बेची गई थी, वह दस्तावेज़ों में दर्ज भूमि से कम थी।

जब दुर्गेश गौड़ ने इस संबंध में आरोपियों से संपर्क किया, तो उन्होंने समाधान के रूप में खसरा नंबर 1156, रकबा 2440 वर्गफीट, मौजा कांसवाली कोठरी, तहसील विकासनगर में ज़मीन देने की पेशकश की और इसकी रजिस्ट्री भी कर दी।

तीन साल पहले ही हो चुकी थी ज़मीन की बिक्री

जब वादी ने इस ज़मीन का दाखिल-खारिज करवाने की प्रक्रिया शुरू की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पता चला कि आरोपियों ने यह भूमि तीन साल पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी।

वादी ने जब इस धोखाधड़ी के बारे में आरोपियों से बातचीत की, तो उन्होंने वर्तमान बाज़ार दर के अनुसार रकम लौटाने का समझौता किया। लेकिन तय समय में रकम वापस नहीं की गई।

पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

वादी की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर साक्ष्य एकत्र किए गए और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज़ किए गए।

आखिरकार, पुलिस ने नामजद आरोपी संजय सकलानी (57 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसे पैसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट, सहस्त्रधारा रोड स्थित किराए के फ्लैट से हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई:

  • उप-निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट
  • कांस्टेबल श्रीकांत मलिक
  • कांस्टेबल जगमोहन चौहान
  • होमगार्ड संसार चौहान

भू-माफियाओं पर कार्रवाई जारी

देहरादून पुलिस अवैध भूमि सौदों और धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त होती जा रही है। इस तरह की कार्रवाई से ज़मीन खरीदने वालों को धोखाधड़ी से बचाने और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने की कोशिश की जा रही है।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *