21 May 2025, Wed

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने भारत के आर्थिक विकास पर दांव लगाते हुए मोमेंटम ग्रोथ फंड को किया लॉन्च

देहरादून : भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने निवेश की अपनी नई पेशकश– मोमेंटम ग्रोथ फंड को लॉन्च किया है। यह नई पेशकश 10 फरवरी से 21 फरवरी, 2025 तक खुली रहेगी। यह निवेश करने वाले उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है, जो यूलिप सेगमेंट में लंबे समय में भारत के मजबूत आर्थिक विकास का फायदा उठाना चाहते हैं।

इसे रणनीतिक रूप से निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसने बीते 5 सालों के दौरान 25.97%* CAGR और अपनी स्थापना के बाद से 22.90% CAGR के साथ बेमिसाल रिटर्न दिया है।  

इस फंड में मध्यम से लंबी अवधि में बेहद दमदार रिटर्न देने पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो इंडेक्स के भीतर अलग-अलग कंपनियों और क्षेत्रों में निवेश को विविधतापूर्ण बनाता है। इस तरह, स्थिर, सतत विकास को बढ़ावा देते हुए जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

अनुशासित एवं सुनियोजित तरीके से निवेश का यह माध्यम ग्राहकों के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ बेहद सुविधाजनक भी है, जो भारत की लगातार आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था अनुरूप है।

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री जूड गोम्स ने कहा, “वित्त-वर्ष 25 में 6.4% की जीडीपी के साथ भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस में हम विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम के लिए सरकार के विज़न में अपना सहयोग देते हैं।

मोमेंटम ग्रोथ फंड से यह जाहिर होता है कि, हम ग्राहकों को अपने लंबे समय के वित्तीय अरमानों को पूरा करने वाले समाधानों के साथ सक्षम बनाने के इरादे पर अटल हैं। इस फंड के लॉन्च के साथ, हम निजी तौर पर धन सृजन और राष्ट्रीय प्रगति को जोड़ने के साथ-साथ भारत के असाधारण विकास की कहानी में योगदान देना और सभी के लिए खुशहाल भविष्य को बढ़ावा देना चाहते हैं।”

यह फंड निवेशकों को शेयर बाजार के लगातार बदलते ट्रेंड को कारगर तरीके से समझते हुए आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है, साथ ही फंड मैनेजर के किसी भी संभावित पूर्वाग्रह को दूर करता है। इसके अलावा, यह एजेस फ़ेडरल की इनोवेटिव और ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाली बीमा योजनाओं के ज़रिये व्यापक जीवन कवरेज का फायदा भी देता है। मोमेंटम ग्रोथ फंड को एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस की प्रमुख पेशकशों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
 

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *