देहरादून : दून पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी तफज्जुल शेख, जो झारखंड का रहने वाला है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों के जेब से मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर राहगीरों को बेच देता था। पुलिस को उसके पास से 20 चोरी के मोबाइल मिले, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
देहरादून के पलटन बाजार में एक महिला ने 12 फरवरी 2025 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एप्पल आईफोन चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई और पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों की मदद से तफज्जुल को रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कबूला कि वह देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और नजीबाबाद जैसे इलाकों में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करता था। वह चोरी किए गए मोबाइलों को तुरंत सस्ते दामों पर बेच देता था। वहीं, जो मोबाइल नहीं बिकते थे, उन्हें वह अपने साथी सोनू के जरिए दिल्ली और बंगाल जैसे राज्यों में सप्लाई करता था।
बरामद मोबाइलों की सूची
पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड के 20 मोबाइल बरामद किए, जिनमें एप्पल, वनप्लस, रेडमी, रियलमी, वीवो और सैमसंग के मोबाइल शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई को सफल बनाने में कोतवाली नगर पुलिस की अहम भूमिका रही। टीम का नेतृत्व निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने किया, जिनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।