18 May 2025, Sun

National Games 2025 : उत्तराखंड सरकार ने शुरू की बड़ी पहल, पदक विजेताओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

देहरादून : उत्तराखंड की मिट्टी से निकले सितारों के लिए खुशखबरी! प्रदेश सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस दिशा में तेजी से कदम उठाते हुए शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई और साफ निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए।

बैठक में न सिर्फ नौकरी देने की योजना पर चर्चा हुई, बल्कि खिलाड़ियों को नगद इनाम राशि जल्द देने का वादा भी दोहराया गया। रेखा आर्या ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने देश भर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, अब उनकी मेहनत को सम्मान देने की बारी हमारी है।”

खेल मंत्री ने बताया कि पदक विजेताओं के लिए जॉब ऑफर का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही, सरकार ने खेल अवस्थापनाओं जैसे स्टेडियम, साइकलिंग वैलोड्रोम, और शूटिंग रेंज के रखरखाव और संचालन के लिए एक लेगेसी प्लान बनाने का भी फैसला लिया है।

रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्लान को तेजी से तैयार करें ताकि खेल सुविधाओं का बेहतर इस्तेमाल हो सके। बैठक में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा और खेल निदेशक प्रशांत आर्य सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

टीम इवेंट के हर खिलाड़ी को नौकरी का मौका

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कुल 103 मेडल अपने नाम किए। खास बात ये है कि टीम इवेंट में मेडल जीतने वाली हर टीम के सभी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके लिए खिलाड़ी के पास उत्तराखंड का मूल निवास या स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

गोल्ड मेडलिस्ट को 4200 ग्रेड पे वाली नौकरी मिलेगी, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को क्रमशः 2800 और 2000 ग्रेड पे वाली नौकरियां ऑफर की जाएंगी। ये नौकरियां ज्यादातर खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग और पुलिस विभाग में दी जाएंगी।

युवा खिलाड़ियों के लिए भी खुलेंगे रास्ते

खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत नए टैलेंट को मौका देने का भी ऐलान किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिक्षा विभाग के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए हर जिले के अधिकारियों से बात करें और ट्रायल की तारीखें जल्द घोषित करें। रेखा आर्या ने जोर देकर कहा कि अगले सत्र का इंतजार करने की बजाय अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दें, ताकि युवा खिलाड़ियों को समय पर मौका मिल सके।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *