19 May 2025, Mon

पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी: बीमा राशि 1.50 लाख, विदेश में नौकरी का मौका

देहरादून : उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने अपने 21वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से जश्न मनाया। इस खास मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा।

गढ़ी कैंट में आयोजित इस समारोह में मंत्री ने उपनल कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये करने का ऐलान किया। साथ ही, मुख्यमंत्री राहत कोष में उपनल की ओर से 1 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात भी कही, जिससे सैनिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता झलकती है।

मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में उपनल की तारीफ करते हुए कहा कि यह संगठन 2004 में शुरू हुए अपने मिशन को आज भी बखूबी पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि उपनल न सिर्फ पूर्व सैनिकों, बल्कि वीर नारियों और उनके बच्चों को रोजगार देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

“35-40 साल की उम्र में रिटायर होने वाले सैनिकों के सामने परिवार की जिम्मेदारियां बड़ी होती हैं। ऐसे में उपनल उनके लिए एक मजबूत सहारा बनकर उभरा है,” जोशी ने गर्व से कहा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि उपनल के वेलफेयर फंड से प्रदेश के 13 जिलों के एक-एक गांव में सैनिक कल्याण के लिए विकास कार्य होंगे, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी सुधार देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के जरिए उपनल टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “जल्द ही उपनल के जरिए विदेशों में भी नौकरियां मिलेंगी, जो हमारे युवाओं और पूर्व सैनिकों के लिए सुनहरा अवसर होगा।” धामी ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने उपनल को देहरादून के गुनियालगांव में मुफ्त जमीन दी है, जहां एक साल के अंदर उपनल का नया कार्यालय तैयार हो जाएगा। जोशी ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इससे सैनिकों के परिवारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

उपनल की उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए मंत्री ने बताया कि अब तक 24,746 बेरोजगारों को रोजगार मिल चुका है। पिछले एक साल में 2,500 पूर्व सैनिकों को नौकरी दी गई, और इतने ही लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। इससे उपनल को हर साल करीब 40 करोड़ रुपये का सर्विस चार्ज मिलने की उम्मीद है। समारोह में उपनल के उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने शानदार काम किया। इनमें मेजर हिमांशु रौतेला, सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद और प्रियंका नेगी जैसे नाम शामिल हैं।

इस मौके पर सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी, उपनल चेयरमैन मेजर जनरल सम्मी सभरवाल सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन न सिर्फ उपनल की सफलता का जश्न था, बल्कि पूर्व सैनिकों के प्रति सरकार के समर्पण का भी प्रतीक बना।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *