19 May 2025, Mon

Dehradun : रेखा आर्या की अधिकारियों को फटकार, जूनियर स्टाफ को बैठक से भगाया

देहरादून : उत्तराखंड में राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के सभी 193 राशन गोदामों में 31 मार्च तक धर्म कांटे (इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन) लगाने का सख्त आदेश जारी किया है। बुधवार को देहरादून के विधानसभा सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों और राशन डीलर एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में मंत्री ने राशन डीलरों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

बैठक में राशन डीलरों ने शिकायत की कि उन्हें गोदामों से सही वजन में राशन नहीं मिलता, जिससे पात्र लोगों को पूरा राशन देने में दिक्कत होती है। इस पर रेखा आर्या ने साफ कहा कि नए वित्तीय वर्ष में अगर एक भी डीलर को कम राशन मिलने की शिकायत मिली, तो संबंधित कर्मचारी और अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।

मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से कार्ड प्रिंटिंग मशीन खरीदें, ताकि पात्र लोगों को 10 दिनों के भीतर पीवीसी राशन कार्ड मिल सके। बैठक में यह भी तय हुआ कि राशन डीलरों को उनका लाभांश और भाड़ा जल्द से जल्द दिया जाए। रेखा आर्या ने बताया कि महिलाओं को राशन डीलरशिप में 33% आरक्षण देने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

इसके लिए फाइल कार्मिक विभाग को भेजी जा चुकी है और जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, और अधिकारियों को इसे प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।”

बैठक में एक और अहम मुद्दा उठा—राइस मिल मालिकों से 2.5% मंडी शुल्क वसूलने का प्रस्ताव। इस पर मिल मालिकों ने आपत्ति जताई। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कृषि और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन उनकी जगह जूनियर अधिकारी पहुंचे।

इससे नाराज रेखा आर्या ने कहा, “जूनियर अधिकारी कोई फैसला नहीं ले सकते, ऐसे में बैठक का कोई मतलब नहीं।” इसके बाद उन्होंने जूनियर अधिकारियों को बाहर भेज दिया और मुख्य सचिव से इसकी शिकायत की। बैठक में सचिव एल फैनई, आयुक्त हरिचंद सेमवाल, अपर सचिव रूचि मोहन रयाल, पी एस पांगती और सभी जिलों के डीएसओ मौजूद रहे।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *