*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ किया गया l जिम्नेजियम हॉल में आयोजित हो रहे इस योग शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को नमामि गंगे इकाई द्वारा टी- शर्ट व कैप वितरित गयी l शिविर का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एम0 पी0 नगवाल व बी0 एड0 विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 स्वाति नेगी द्वारा किया गया l
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 अमित जायसवाल, डॉ0 अखिलेश कुकरेती, नमामि गंगे नोडल डॉ0 सबज कुमार सैनी, योग प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता देवी, डॉ0 श्याम लाल बटियाटा, डॉ0 विधि ढौडियाल , डॉ0 हिमांशु बहुगुणा ,डॉ0 ममता असवाल, डॉ0 सरिता पंवार, डॉ0 चंद्रेश जोगेला, डॉ0 अखिल चमोली, डॉ0 ललित मोहन तिवारी सहित बीएड द्वितीय वर्ष के समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं नमामि गंगे के स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।