7 Aug 2025, Thu

Haryana News: मासूम शर्मा को बड़ा झटका! यूट्यूब ने फिर उड़ाए 4 धमाकेदार गाने

Masoom Sharma Latest News : हरियाणा के मशहूर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उनके चार और गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। इन गानों पर गन कल्चर और गलत चीजों को बढ़ावा देने का आरोप है। हटाए गए गानों में ‘चंबल के डाकू’, ‘मेरे मित्र’, ‘जेलर’ और ‘रोहतक कब्जा’ शामिल हैं।

खास बात ये है कि ‘चंबल के डाकू’ गाना बिलबोर्ड चार्ट तक पहुंच चुका था और इसे 250 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था। लेकिन विवादों के चलते अब ये गाना भी यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है।

अब तक 14 गाने हटाए गए

इन चार गानों के साथ मासूम शर्मा के कुल 14 गाने अब यूट्यूब से डिलीट हो चुके हैं। इनमें से चार गानों को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। इन गानों पर हिंसा, हथियारों की संस्कृति और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। हरियाणा सरकार और प्रशासन इस तरह के कंटेंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

सरकार की सख्ती का असर

फरवरी 2025 में करनाल में हुई लॉ एंड ऑर्डर रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ निर्देश दिए थे कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ऐसे गानों पर रोक लगाई जाए जो समाज में गलत संदेश फैलाते हैं। इसके बाद मार्च में सात गाने हटाए गए थे, जिनमें से चार मासूम शर्मा के थे। इसके अलावा कई अन्य कलाकारों के गानों पर भी कार्रवाई हुई है। सरकार का कहना है कि ऐसी सामग्री समाज के लिए ठीक नहीं है और इस पर सख्ती जारी रहेगी।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *