2 Aug 2025, Sat

Dehradun News : नशे के दलदल में धकेलने वाला आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख की हेरोइन बरामद

Dehradun News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। सहसपुर थाना पुलिस और एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने धर्मावाला क्षेत्र के आसन पुल के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

तस्कर के पास से 44.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है।

पुलिस को चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सहसपुर पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने धर्मावाला में कार्रवाई की और तस्कर प्रवेश कुमार को पकड़ लिया। पूछताछ में प्रवेश ने बताया कि वह यह स्मैक सहारनपुर के जीतू उर्फ जॉनी से खरीदकर लाया था और इसे देहरादून में नशे के आदी लोगों को बेचने की योजना थी।

पुलिस ने प्रवेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, जीतू उर्फ जॉनी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार तस्कर प्रवेश कुमार (43 वर्ष) सहारनपुर के बालाजी पुरम का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में सहसपुर थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी विवेक राठी, कांस्टेबल नितिन कुमार, सचिन कुमार, अजीत सिंह और एएनटीएफ के हेड कांस्टेबल गौरव चौधरी, कांस्टेबल मोहित राठी, प्रदीप कुमार और आशीष शर्मा शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। देहरादून पुलिस का यह प्रयास नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *