25 Jul 2025, Fri

Uttarakhand News : धामी सरकार का बड़ा ऐलान: ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ से आएंगे ₹100 करोड़, गांव बनेंगे स्मार्ट

Uttarakhand News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के खास ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्लान बनाया है। उनका लक्ष्य है कि 2030 तक इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए। इसके लिए उन्होंने यूनिटी मॉल के जरिए इन प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand News : उत्तराखंड में भारी बारिश का असर, CM Dhami ने लिया हालात का जायजा – दिए सख्त निर्देश

सोमवार को देहरादून सचिवालय में धामी ने ग्राम्य विकास विभाग की अहम योजनाओं की समीक्षा की। इनमें मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, ग्रोथ सेंटर योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने हर विकासखंड में एक-एक स्मार्ट गांव बनाने का भी ऐलान किया। इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं होंगी और हर परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में उद्यमिता को बढ़ावा देने और बाहर से लौट रहे लोगों को प्रोत्साहित करने पर खास ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ‘डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम’ को और मजबूत करने के लिए कहा, ताकि योजनाओं का फायदा सीधे लोगों तक पहुंचे।

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को दुनिया तक पहुंचाने की तैयारी

धामी ने कहा कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर खास ध्यान देने और ग्रोथ सेंटर्स को और बेहतर करने की बात कही। इससे स्थानीय लोगों की कमाई बढ़ेगी। साथ ही, ग्रोथ सेंटर्स को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने का भी प्लान है।

Almora News : गरीबी हटाओ नहीं, मिटाओ! रेखा आर्या ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर

ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत ट्रेनिंग, फंडिंग और मार्केट तक पहुंच जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। धामी ने इन योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी संसाधन और सहायता देने के निर्देश दिए।

बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की सचिव राधिका झा ने योजनाओं की प्रगति बताई। उन्होंने कहा कि अब तक 1.65 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और अगले तीन साल में 1 लाख और महिलाओं को इस मुकाम तक पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत अगले तीन साल में 15,000 ग्रामीण उद्यमों को सपोर्ट किया जाएगा।

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के तहत 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को शामिल करने का काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।

इस बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, अपर सचिव झरना कमठान, अनुराधा पाल और सी.पी.पी.जी.जी. के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Kashipur News : पंचायत चुनाव से पहले गणेश जोशी की बड़ी अपील – भाजपा को जिताइए, विकास पाईए

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *