Roorkee News : हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी साली से निकाह रचा लिया और अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी को चार साल हो चुके थे, लेकिन पिछले दो साल से उसके पति और साली के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली में की, तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। हारकर उसने हरिद्वार के एसएसपी से गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक युवक से मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति मंगलौर की गुड़ मंडी में नौकरी करने लगा और गांव में ही रहने लगा।
महिला ने बताया कि उसने तीन बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इसी दौरान उसके पति का उसकी साली के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद पति का व्यवहार बदल गया और वह उसे परेशान करने लगा।
मारपीट और तीन तलाक की साजिश
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा और घर का खर्चा देना भी बंद कर दिया। इतना ही नहीं, उसने अपनी साली से निकाह कर लिया। बीती 25 मार्च को पति घर आया और उसने महिला को तीन तलाक दे दिया। महिला का कहना है कि इस साजिश में उसकी सास, ससुर और ननद भी शामिल थे। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आखिरकार, उसने हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से मदद मांगी। एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं तीन तलाक के मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में तीन तलाक के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते 5 अप्रैल को रुड़की के सफरपुर गांव के खुशनूद नामक व्यक्ति ने सहारनपुर की साजिया नाम की युवती से धोखे में निकाह किया था। खुशनूद पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने यह बात साजिया से छिपाई।
जब साजिया को इसकी जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद खुशनूद ने साजिया के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। तीन तलाक देने के बाद साजिया ने गंगनहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने साजिया का शव बरामद किया और उसकी मां की तहरीर पर खुशनूद और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।