31 Jul 2025, Thu

Operation Kalanemi : ढोंगियों का काल बना ऑपरेशन कालनेमि, दून पुलिस ने गिरफ्तार किये और 10 ढोंगी बाबा

Operation Kalanemi : देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं पर अब शिकंजा कसता जा रहा है। मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर शुरू किए गए “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत देहरादून पुलिस ने 10 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को धार्मिक बातों में उलझाकर उनकी समस्याओं के समाधान का झांसा देकर पैसे और सामान की मांग कर रहे थे।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर इन फर्जी बाबाओं को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए 10 अभियुक्तों में से 7 गैर-राज्य के हैं, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं।

ये लोग लंबे समय से उत्तराखंड में सक्रिय थे और लोगों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर ठगी का धंधा चला रहे थे। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे ढोंगियों के खिलाफ कोई ढिलाई न बरती जाए।

कौन हैं ये फर्जी बाबा?

  1. पुलिस ने जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं:
  2. प्रमोद सिंह, पुत्र मकरंद सिंह, बैकुंठा सियाथू, थाना डोला, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
  3. सोनी सिंह, पत्नी प्रमोद सिंह, उपरोक्त
  4. अभय नाथ, पुत्र होरी लाल, ग्राम मलावा, थाना मलावा, हरदोई, उत्तर प्रदेश
  5. दिनेश कुमार दास, पुत्र स्व. बैसाखी दास, ग्राम भगवानपुर, थाना संहिता, भागलपुर, बिहार
  6. संजय, पुत्र पालूराम, गांव गढ़ सैनाई, थाना सेक्टर 13/17, पानीपत, हरियाणा
  7. अनिल कुमार, पुत्र संतलाल, मोहल्ला हंसी, तहसील हसी, हिसार, हरियाणा
  8. एन. अजीत कुमार, पुत्र एम. नागराजन, बांगरपेट, थाना बांगरपेट कॉलर गोल्ड फील्ड, कोलर, कर्नाटक
  9. अशोक कुमार, पुत्र जगन, गली नंबर 3, टर्नर रोड राम मंदिर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून
  10. बलवंत बाबा, पुत्र सेवाशीष, रोड़ी बेलवाला, हरिद्वार
  11. मयंक कुमार जोशी, पुत्र हरीश चन्द्र जोशी, ग्राम छिना, धारानौला, अल्मोड़ा

लोगों को जागरूक रहने की सलाह

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी बाबाओं के झांसे में न आएं। अगर कोई व्यक्ति धार्मिक भेष में अजीब व्यवहार करता दिखे या पैसे की मांग करे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें। “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि देवभूमि की पवित्रता और लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचे।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *