Haldwani News : हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल में पढ़ने वाली मासूम छात्रा के साथ शिक्षिका ने ऐसी क्रूरता दिखाई कि उसका कान का पर्दा ही फट गया। यह घटना लाइन नंबर 12 स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल की है, जहां कक्षा चार की छात्रा को शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा, जिसके बाद उसके कान से खून बहने लगा और सूजन आ गई।
हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रबंधन ने न तो बच्ची का इलाज करवाया और न ही परिजनों को सूचना दी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
स्कूल में क्रूरता, मासूम बच्ची की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 18, चिराग अली शाह की मजार के पास रहने वाली आसमा, पत्नी जावेद, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी समरीन अंसारी शाइनिंग स्टार स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। समरीन को पहले से ही कान और सिर में तकलीफ थी, जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी जा चुकी थी।
इसके बावजूद, 29 जुलाई 2025 को शिक्षिका ऐना ने समरीन की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षिका ने बच्ची को थप्पड़ और लात मारी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया और खून बहने लगा। इसके अलावा, उसके शरीर पर चोटें आईं और कान में सूजन भी हो गई।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, परिजनों को धमकाया
आरोप है कि शिक्षिका ऐना ने न तो बच्ची का इलाज करवाया और न ही परिजनों को इसकी सूचना दी। समरीन को तीन घंटे तक दर्द में तड़पते हुए स्कूल में बैठाए रखा गया। जब छुट्टी के बाद समरीन घर पहुंची और उसने अपनी मां को आपबीती बताई, तो परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे। लेकिन वहां शिक्षिका ऐना, सीमा और सबा ने न सिर्फ उनकी बात अनसुनी की, बल्कि उन्हें धमकाने लगे। आक्रोशित परिजनों ने तुरंत समरीन को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हुआ और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
परिजनों की शिकायत पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शिक्षिका ऐना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, समरीन के पिता जावेद ने शिक्षिका के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में वाद दायर किया है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट : ज़फर अंसारी