Almora News : अब अल्मोड़ा के पंडित हर गोविंद पंत जिला अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जल्द ही यहाँ एक नई, आधुनिक लिफ्ट लगने जा रही है, जिससे बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को चार मंज़िला इमारत की सीढ़ियाँ चढ़ने की तकलीफ से छुटकारा मिलेगा।
यह सब संभव हुआ है सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के अथक प्रयासों और जनहित में उठाई गई उनकी दमदार आवाज़ की वजह से। साल 2024 में भेजा गया उनका प्रस्ताव अब हकीकत बनने जा रहा है।
मरीजों की परेशानी होगी दूर
जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन 500 से ज्यादा मरीज आते हैं। इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके लिए सीढ़ियाँ चढ़ना किसी बड़े इम्तिहान से कम नहीं। खासकर बुजुर्ग और गंभीर मरीजों को सीढ़ियों की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा लिफ्ट, जो हरिद्वार जिला चिकित्सालय के नाम से है, एक अस्थायी व्यवस्था है और बार-बार खराब होती रहती है। लेकिन अब नई लिफ्ट की स्थापना से यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
आधुनिक और टिकाऊ लिफ्ट की गारंटी
संजय पाण्डे ने बताया कि पहले की दोनों लिफ्टें गुणवत्ता में कमज़ोर थीं, जिसके चलते बार-बार खराबी की शिकायतें आती थीं। इस बार खास ध्यान रखा गया है कि नई लिफ्ट न सिर्फ़ आधुनिक हो, बल्कि मज़बूत और भरोसेमंद भी हो। यह लिफ्ट 20 लोगों का वज़न आसानी से उठा सकेगी और इसे स्वास्थ्य मुख्यालय ने भी हरी झंडी दे दी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.सी. गड़कोटी ने भी पुष्टि की है कि लिफ्ट का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
संजय पाण्डे का जनहित में एक और कदम
यह पहल एक बार फिर दिखाती है कि अगर इरादे नेक हों और नीति सही हो, तो बदलाव ज़रूर आता है। संजय पाण्डे पहले भी अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए कई बड़े काम कर चुके हैं। सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई, ईएनटी विशेषज्ञ, ऑडियोमेट्री सुविधा और ब्लड बैंक जैसी सुविधाएँ उनके प्रयासों का ही नतीजा हैं। इस नई लिफ्ट से एक बार फिर उनकी सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता सामने आई है।