Pauri News : सालों से पौड़ी के लोगों के मुद्दों के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ रहे पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला अब जल्द ही कांग्रेस पार्टी में कदम रखने वाले हैं।
ये खबर सुनते ही स्थानीय राजनीति में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो चंदोला ने कांग्रेस की पॉलिसी और जनता के सरोकारों से इंप्रेस होकर पार्टी जॉइन करने का फैसला कर लिया है। ये कदम पौड़ी की सियासत को नया ट्विस्ट दे सकता है।
नमन चंदोला का संघर्ष भरा सफर
नमन चंदोला तो पौड़ी जनपद में पलायन, हेल्थ सर्विसेज की कमी, एजुकेशन, जॉब्स और सड़कों जैसी बेसिक प्रॉब्लम्स को लेकर हमेशा से ही एक्टिव रहे हैं। अन्ना हजारे के आंदोलन से ही उन्होंने पब्लिक लाइफ में एंट्री की थी और पिछले दस सालों से सोशल-पॉलिटिकल फील्ड में उनका नाम खूब चर्चा में रहता है।
लोग उन्हें एक सच्चे फाइटर के तौर पर जानते हैं जो जमीनी मुद्दों पर कभी पीछे नहीं हटते। चंदोला का ये जर्नी आम आदमी के लिए इंस्पिरेशन है, जहां उन्होंने कई बार सरकार को जगाया है।
कांग्रेस में एंट्री से क्या होगा असर?
खबर है कि नमन चंदोला जल्द ही कांग्रेस लीडरशिप के सामने आकर पार्टी की मेंबरशिप लेंगे। उनके इस कदम से लोकल पॉलिटिक्स में खलबली मच गई है। सपोर्टर्स का मानना है कि चंदोला के कांग्रेस में आने से पार्टी को ग्रासरूट लेवल पर जबरदस्त स्ट्रेंथ मिलेगी।
ये पार्टी के लिए एक बड़ा बूस्ट हो सकता है, खासकर पौड़ी जैसे एरिया में जहां जनता के मुद्दे हमेशा टॉप पर रहते हैं। अब देखना ये है कि ये मूवमेंट पौड़ी की सियासत को कैसे शेप देगा।