Dehradun News : देहरादून में महिला सुरक्षा को लेकर एक निजी सर्वे कंपनी द्वारा प्रकाशित भ्रामक रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। इस सर्वे में दावा किया गया कि देहरादून देश के 10 सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल है। यह दावा सरकारी आंकड़ों से पूरी तरह उलट है।
इस गलत जानकारी के चलते शहर में अभिभावकों, महिलाओं और युवतियों के बीच डर और नकारात्मक माहौल बन गया है। अब इस मामले की गहराई से जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने पुलिस अधीक्षक (SP) ऋषिकेश को जिम्मेदारी सौंपी है।
कंपनी के मालिक को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
निजी सर्वे और डेटा साइंस कंपनी ‘पी वैल्यू एनालिटिक्स’ ने समाचार पत्रों के जरिए यह विवादास्पद सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट के तथ्यों की सच्चाई जांचने के लिए SP ऋषिकेश ने कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रहलात राउत को नोटिस जारी किया है।
उन्हें तीन दिनों के अंदर सर्वे में इस्तेमाल किए गए सभी तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ पेश होने का आदेश दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इन आंकड़ों की जांच के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।
क्यों उठे सवाल इस सर्वे पर?
इस सर्वे ने देहरादून को असुरक्षित शहरों की सूची में शामिल कर शहर की छवि को नुकसान पहुंचाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देहरादून में महिला सुरक्षा की स्थिति इस सर्वे के दावों से कहीं बेहतर है।
ऐसे में इस भ्रामक सर्वे ने न केवल लोगों में डर पैदा किया, बल्कि शहर की साख पर भी सवाल उठाए हैं। SSP देहरादून ने इसे गंभीरता से लेते हुए तथ्यों की पूरी पड़ताल करने का फैसला किया है।
आगे क्या होगा?
पुलिस अब इस सर्वे के हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी। प्रहलात राउत द्वारा पेश किए जाने वाले आंकड़ों की सत्यता की जांच होगी। अगर इनमें कोई गड़बड़ी पाई गई, तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
देहरादून पुलिस का कहना है कि ऐसी गलत जानकारी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।