स्टार किड्स के लुक्स से लेकर कपड़ों, दोस्तों सब पर लोगों की नजर रहती है. यानी, जब भी ये स्टार किड बाहर निकलते हैं, सुर्खियां बटोरने से नहीं चूकते हैं. स्टार किड अक्सर मशहूर हस्तियों द्वारा आयोजित पार्टियों में पैपराजी के रडार पर रहते हैं.
ऐसे में बात जब इनके एक्टिंग जगत में कदम रखने की आती है तो हर कोई यह जानने को बेताब नजर आता है कि अपने माता-पिता की तरह ये भी बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने में कामयाब रहते हैं या नहीं. आने वाले साल यानी 2023 में कई सेलिब्रिटी किड बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना (Suhana Khan) से लेकर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) तक, कई स्टार किड्स अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनमें और कौन-कौन शामिल है, आईये आपको बताते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड, शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान का. सुहाना जोया अख्तर की अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर रही हैं.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपनी पारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खुशी भी जोया अख्तर की द आर्चीज से ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी ‘द आर्चीज’ में खुशी कपूर और सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.
सैफ अली खान के बड़े साहबजादे इब्राहिम अली खान भी अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इब्राहिम को भी अन्य स्टार किड्स की ही तरह करण जौहर का साथ मिल गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन्स तले बन रही फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी करण जौहर की ही ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2021 में अपनी पहली फिल्म महाराजा के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म की कहानी 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है, जिसमें एक धार्मिक नेता पर अपनी महिला अनुयायियों के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था. अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म अगले साल यानी 2023 को सिनेमाघरों में होगी.
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन के भी बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे हैं. कहा जा रहा है कि वह इश्क-विश्क के रीमेक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ रोहित सर्राफ, जिबरान खान और नाइला ग्रेवाल नजर आ सकते हैं.