यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की परीक्षाओं में बड़े पैमाने" />

सामने आया नया हाकम सिंह : उत्तराखंड में नहीं थम रहा पेपर लीक का मामला, पटवारी परीक्षा का पेपर भी लीक

यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाए जाने के बाद हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में घपले नहीं थम रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग-यूकेपीएससी (UKPSC) को भर्ती परीक्षाएं सौंपने के बाद भी पेपर लीक हो गया।

एसटीएफ (STF) ने पटवारी भर्ती परीक्षा (Pawari Recruitment Exam) का पेपर लीक करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्ताार किया है। इसमें मुख्य आरोपी लोक सेवा आयोग का ही अधिकारी है, जो गोपनीय विभाग में तैनात था। उसी ने पेपर लीक कराया और लाखों रुपये में बेचा।

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रवारवार्ता कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा लीक करने वाले माफिया के विरूद्व जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने भी पुलिस महानिदेशक को आयोग की परीक्षाओं में सतर्क दृष्टि रखने का अनुरोध किया गया था।

इसी क्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एसटीएफ उत्तराखंड को निर्देशित किया गया था।

एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा 08 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल-पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था।

आयुष अग्रवाल ने बताया कि जांच करवाई गई तो आरोपों की पुष्टि हुई। गुरुवार को हरिद्वार के थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया।

आयोग के अतिगोपन अनुभाग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, राजपाल पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर (यूपी) हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी हरिद्वार, संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर यूपी हाल निवासी फ्लैट नंबर जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह निवासी ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ की टीम में ये रहे शामिल

एसटीएफ की टीम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, सीओ नरेन्द्र पंत, इंस्पेक्टर प्रदीप राणा, इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट, दरोगा उमेश कुमार, नरोत्तम बिष्ट, धमेन्द्र रौतेला, याजवेन्द्र बाजवा, दिलबर नेगी व कांस्टेबल कादर खान शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.