माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) जो अपनी टीम को भले ही मुकाबले में जीत ना दिला पाए हो पर उनकी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया है, चौतरफा माइकल ब्रेसवेल की तारीफ हो रही है, उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में मात्र 78 गेंदों में शानदार 140 रन बनाए अपनी पारी में ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए हालांकि माइकल ब्रेसवेल ने मैच के दौरान एक ऐसी बड़ी गलती कर दी जो न्यूजीलैंड की हार का कारण बनी है, वह क्या गलती है हम आपको बताते हैं।
भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड (India VS Newzealand) पहले वनडे मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के दोहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 350 रनों का भारी-भरकम लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था।
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज और मध्यक्रम भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही आउट हो गए। न्यूजीलैंड हार के करीब खड़ी थी लेकिन ऐसे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) उन्होंने आकर मैच को ही पलट दिया।
अपने शानदार शतक की बदौलत वह टीम न्यूजीलैंड को जीत के करीब ले आए थे हालांकि अंतिम ओवर में एलबीडब्ल्यू होने के कारण वह पवेलियन वापस लौटे और मैच वही समाप्त हो गया। पर माइकल ब्रेसवेल ने बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी चूक कर दी अगर वह यह गलती ना करते तो न्यूजीलैंड बहुत पहले ही मुकाबला जीत जाता।
वह गलती यह थी कि जैसे ही माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने अपना शतक पूरा किया उसके बाद वह धीमी गति से बल्लेबाजी करने लगे जिससे पूरा दबाव मिचेल सैंटनर के ऊपर आ गया और वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
जिस समय माइकल ब्रेसवेल ने अपना शतक पूरा किया उस दौरान न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में 60 रनों की जरूरत थी ऐसे में माइकल ब्रेसवेल को आवश्यकता थी कि वह तेज गति से रन बनाए लेकिन अपने शतक के बाद खेली गई 8 गेंदों में वह केवल 5 रन ही बना सके, ऐसे में दबाव मिचेल सैंटनर के ऊपर चला गया और वह अपना विकेट गंवाबैठे।
न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम 2 ओवरों में मात्र 24 रनों की जरूरत थी लेकिन उनके पास केवल 2 विकेट बचे हुए थे। हार्दिक पंड्या के द्वारा फेंके गए सेकंड लास्ट ओवर में न्यूजीलैंड मात्र 4 रन ही बना सकी वहीं अंतिम ओवर में आकर शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और टीम इस तरह से ऑल आउट हो गई, हालांकि न्यूज़ीलैंड टीम ने ये बता दिया है कि उनको कम नहीं आंका जा सकता और आने वाले दो वनडे मुकाबले भी काफी रोमांचक होंगे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में माइकल ब्रेसवेल की जमकर तारीफ की थी और उन्होंने कहा था कि गेंदबाजी हमारी फीकी रही हालांकि अपने घर में पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट भी चटकाए।