19 May 2025, Mon

Dehradun News : रायवाला में चोरी का मामला सुलझा, दून पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा

देहरादून : रायवाला इलाके में हुई चोरी की घटना को दून पुलिस ने अपनी तेजी और सूझबूझ से सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मामले में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान, नकदी और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई थाना रायवाला की टीम ने की, जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर तारीफ की है।

दरअसल, 5 मार्च 2025 को रायवाला के खाण्डगाँव निवासी सुमन बाला ने थाना रायवाला में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर कीमती सामान और नकदी चुरा ली। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा संख्या 43/2025 दर्ज किया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 305 और 331(3) के तहत कार्रवाई शुरू की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना रायवाला में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान के लिए स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। कड़ी मेहनत और लगातार जांच के बाद 6 मार्च 2025 को पुलिस ने सर्विस रोड, अंग्रेजी ठेके के पास से तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा। उनके पास से चोरी का माल, 3700 रुपये नकद और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे मेरठ और गाजियाबाद में मजदूरी करते हैं। हरिद्वार घूमने आए इन अभियुक्तों ने रायवाला में एक घर को निशाना बनाया। ज्यादा माल न मिलने से वे दूसरी चोरी की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समय रहते पकड़ लिया। अभियुक्त अनुज और असलम का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसकी जांच जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  • अनुज, पुत्र साम्मा, निवासी लिसाडी, मेरठ (30 वर्ष)
  • असलम, पुत्र मेहरबान, निवासी शाहजहां कॉलोनी, मेरठ (35 वर्ष)
  • बंटी, पुत्र कृष्णा, निवासी कुम्हाडा, गाजियाबाद (43 वर्ष)

बरामद सामान:

  • चोरी का सामान (4 लेडीज पर्स, ब्रश किट आदि)
  • 3700 रुपये नकद
  • स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर)
  • नकबजनी के औजार (पाइप रिंच, पेंचकस, सब्बल)

यह सफलता दून पुलिस की मुस्तैदी और अनुभव का नतीजा है। थाना रायवाला की टीम में उ.नि. विनय शर्मा, अ.उ.नि. योगेंद्र कुमार, हे.का. शहबान अली, का. अनित और का. हंसराज शामिल थे।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *