19 May 2025, Mon

हरिद्वार : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लाइव मर्डर, मुंह से बदबू आने के कारण कर दी हत्या

रेलवे स्टेशन कैंपस में युवक की हत्या एक सिरफिरे ने पत्थर से कूचलकर की थी। आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देने की वजह युवक के मुंह से शराब की बदबू आना बताया है। सीसीटीवी कैमरे में हत्याकांड की वारदात कैद हुई है। मूलरूप से यूपी मथुरा के रहने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। जीआरपी थाना कैंपस में एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने युवक हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि रेलवे के गेट नंबर तीन के पास सात मार्च को एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था।

उसके सिर पर गहरा घाव था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओ अनुज सिंह की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को चिन्हित कर लिया था।

शनिवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन कैंपस से आरोपी घनश्याम पुत्र स्वर्गीय छतर सिंह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा को दबोच लिया। बताया कि आरोपी युवक ने कबूला कि मृतक सो रहा था। जब वह वहां से गुजरा तो उसके मुंह से शराब की बदबू आई।

इसके बाद उसने पत्थर से उस पर हमला कर दिया। एसपी रेलवे ने बताया कि वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। इसलिए मौके पर लोग मौजूद नहीं थे। आसपास गाड़ियां पार्क थी, इसलिए मृतक की चीख पुकार सुनाई नहीं दी होगी। बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की गई है। आरोपी के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया गया है। इस दौरान सीओ स्वप्निल मुयाल, एसओ जीआरपी अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लाइव मर्डर हरिद्वार। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे निर्मम ढंग से युवक की हत्या की गई। आरोपी लगातार भारी भरकम पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर रहा है।

भले ही सीसीटीवी फुटेज मिल गई थी लेकिन आरोपी का चेहरा साफ नहीं था। सफेद कुर्ते और काले रंग की पेंट पर फोकस किया। करीब दो सौ कैमरे खंगालने के बाद हेड कांस्टेबल पृथ्वी सिंह नेगी और कांस्टेबल महेश उस तक पहुंचने में कामयाब रहे।

कई घटनाओं को देता अंजाम

पुलिस का कहना है कि करीब तीस वर्षीय आरोपी घनश्याम साइको प्रतीत हो रहा है। बिना किसी वजह के ही हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आने पर एक बारगी पुलिस भी सन्न रह गई। दबी जुबां में पुलिस अफसर कबूल रहे हैं कि आरोपी यदि हत्थे नहीं चढ़ता, तब कई अन्य लोगों की भी हत्या कर सकता था। वह पिछले एक साल से अपने घर ही नहीं गया है। पूछताछ करने पर वह अजीब बातें करता रहा।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *