25 May 2025, Sun

Dehradun Crime News : देहरादून में पुलिस का धमाकेदार एक्शन, 2 दिनों में 6 वाहन चोरी का सुलझा रहस्य

देहरादून : देहरादून के पल्टन बाजार स्थित मित्तल ब्रदर्स दुकान से हुई चोरी (theft in Mittal Brothers shop) की जांच में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। शिकायतकर्ता सुनील कुमार मित्तल के प्रार्थना पत्र पर पंजीकृत एफआईआर (FIR no. 33/2025) के बाद एसएसपी (Senior Superintendent of Police) के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage analysis) की फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान की। ग्रीन वैली रोड पर चौकिंग के दौरान नईम (30 वर्ष) और नजर (24 वर्ष) नामक दो अभियुक्तों को संदिग्ध स्कूटी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ (interrogation) में इन्होंने बाइबल चर्च के पास खाली मैदान में छिपाए गए 5 अन्य वाहनों (03 स्कूटी, 03 मोटरसाइकिल) और कपड़ों का भंडार स्वीकार किया।

पुलिस ने बताया: “नशे की लत थी चोरी की वजह”

अधिकारियों के अनुसार, दोनों अभियुक्त नशे के आदी (drug addicts) हैं और पैसों की जरूरत के चलतं उन्होंने पिछले कई महीनों से देहरादून-रायपुर (Dehradun-Raipur) क्षेत्र में वाहन चोरी (vehicle theft) का सिलसिला शुरू किया था। पुलिस ने इनसे यूके-07-बीडी-8569, यूए-07-एम-9177 सहित 6 वाहनों के साथ कट्टा और ब्रांडेड कपड़े (stolen branded clothes) भी बरामद किए।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *