Bajaj Chetak : देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आपको कई तरह की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देखने को मिल जाएंगी। इन स्कूटर्स में कंपनी दमदार बैटरी पैक के साथ ही ज्यादा ड्राइव रेंज ऑफर करती हैं।
वहीं इनमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में मौजूद कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के बारे में बताएंगे।
यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली प्रीमियम सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसका लुक आकर्षक है और इसमें पॉवरफुल बैटरी पैक लगा हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है।
वहीं अभी इसपर आकर्षक फाइनेंस प्लान भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। जिससे इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।आपको बता दें कि देश के मार्केट में बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की एक्सशोरूम कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये है।
लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान का लाभ ले सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे प्लान प्लान का लाभ उठाकर आप मात्र 3,952 रुपये की मंथली ईएमआई देकर इसे खरीद सकते हैं। यह बहुत ही आकर्षक डील है।
Bajaj Chetak के बैटरी पैक और फीचर्स की डिटेल्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50.4V, 60.4 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। वहीं इसमें कंपनी 4080 W पावर वाली बीएलडीसी मोटर भी उपलब्ध कराती है।
कंपनी की इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी भी आपको मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो कंपनी इसमें 95 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करती है।
वहीं इसमें आपको 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम काफी जबरदस्त है। वहीं आरामदायक राइड के लिए इसमें आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल कंपनी ने किया है।