Pawan Singh – Madhu Sharma Romance Video : पवन सिंह एक मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक हैं, जिन्हें “भोजपुरिया राजा,” “वांटेड,” और “सरकार राज” जैसी फिल्मों में काम किया है।
पवन सिंह को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। पवन सिंह ने लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, वैसे तो एक ज़माने में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।
लेकिन, इस समय पवन सिंह मशहूर एक्ट्रेस मधु शर्मा संग खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मधु शर्मा ने “राजा जानी,” “निरहुआ हिंदुस्तानी 2,” और “दुल्हन गंगा पार के” सहित कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
पवन सिंह और मधु शर्मा कई भोजपुरी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है। उन्होंने “गदर,” “सरकार राज,” और “सैंया सुपरस्टार” जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई है।
इसी बीच मधु शर्मा और पवन सिंह का एक पुराना गाना Mohabbat Me Chhuti Na Saath यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।इस गाने में पवन सिंह और मधु शर्मा एक दूसरे के बेहद ही करीब नजर आ रहे हैं।
मधु शर्मा येलो कलर की साड़ी में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपनी हॉट अदाओं से एक्ट्रेस ने पवन सिंह के होश उड़ा दिए हैं। गाने में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह एक्ट्रेस मधु शर्मा को खेतों में घास पर लेटाकर प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं।
गाना ‘मोहब्बत में छूटी ना साथ’ को खुद Pawan Singh और Sadhana Sargam ने गाया है।फिल्म में Pawan Singh और Madhu Sharma अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।
पवन सिंह के इस गाने को Wave Bhojpuri Hit Cinema नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खबर लिखें जाने तक इस वीडियो को 220,983 से अधिक बार देखा जा चुका है। यह गाना फिल्म ‘Yoddha’ का है।