19 May 2025, Mon

Dehradun News : दून में अवैध मांस व्यापार का खुलासा, नागरिकों ने प्रतिबंध की उठाई मांग

भैरव सेना संगठन के जिला कार्यकारिणी के कोर सदस्यों की बैठक सोमवार को उज्जवल रेस्टोरेंट में जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें कई विषयों पर चिंतन और समाधान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये संयोजक नियुक्त किये गये।

Dehradun News : चैकिंग कर रहे पीआरडी जवान की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत, आरोपी चालक मौके से फरार

बैठक में मौजूद भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि संगठन द्वारा कई बार नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन देकर अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को प्रतिबंधित करने की मांग की गई। नगर निगम क्षेत्र में बिना स्लॉटर हाउस के मांस काटना प्रतिबंधित है, फिर भी इन दुकानों में बॉयलर चिकन को बिना चिकित्सीय परीक्षण के काटकर लोगों को खाने के लिए बाध्य किया जा रहा है।

अधिकतर दुकानों में हलाल का मांस काटा जा रहा है। उन्होंने दुकानों में अनिवार्य रुप से हलाल या झटका मांस अंकित करवाने की भी मांग की है। शासन के स्लॉटर हाउस के बिना मांस काटने के प्रतिबंध के बावजूद भी हरियाणा एवं अन्य राज्यों से बॉयलर मुर्गों की गाड़ियां राज्य में प्रवेश कर रही हैं।

गढ़वाल संभाग अध्यक्ष गणेश जोशी ने कहा कि ऋषिकेश, देहरादून में देवडोली उपासक जनता को लूट रहे हैं, परंतु शासन यहां पर भी मौन है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष काजल चौहान ने श्री बद्रीनाथ क्षेत्र के माणा गांव स्थित मां सरस्वती के मंदिर गर्भगृह में महाराष्ट्र के पूंजीपति मृतकों की मूर्ति को लेकर विरोध जताया।

बैठक में मांस विरोध के लिए संजीव टांक, देवडोली प्रथा पर कार्यवाही के लिए गणेश जोशी तथा माणा गांव के सरस्वती मंदिर में मृतकों की मूर्ति को हटाने के लिए सरोज शाह को संयोजक नियुक्त किया गया। मौके पर मनोज ध्यानी, ज्योति प्रसाद कंडवाल, आचार्य उपेंद्र पंत, कथावाचक अनिल कृष्णा, आचार्य दीपक सेमवाल, राजकुमार, सुनीता थापा, गीता बिष्ट, अन्नू राजपूत, संजय पंवार, चतुरानंद मलेथा आदि उपस्थित रहे।

Dehradun News : आउटसोर्स कर्मचारियों का दर्द, लोकदल ने किया जोरदार प्रदर्शन, विरोध में उतरे हजारों लोग

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *