19 May 2025, Mon

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षक भर्ती: इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, यहाँ जानें पूरी जानकारी

राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान और अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता कैडर के रिक्त पदों भरने के लिए अतिथि शिक्षकों की पहली सूची जारी कर दी गई। सोमवार को प्रभारी अपर निदेशक-माध्यमिक डॉ. मुकुल कुमार सती जिलावार मेरिट का ब्योरा जारी करते हुए सभी सीईओ को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

सबसे कम 17 अतिथि शिक्षक की भर्ती देहरादून में होगी। जबकि सर्वाधिक 157 अतिथि शिक्षक अल्मोड़ा में नियुक्त किए जाएंगे। डॉ.सती ने बताया कि वर्ष 2018 में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए विषयवार आवेदन लिए गए थे। इन आवेदन के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से रसायन, भौतिक, जीव विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

पांचों विषय के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाते हुए सभी जिलों को भेजी गई हैं। सीईओ को कहा गया है कि वे चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अन्य जरूरी दस्तावेजों को सत्यापन कराने की कार्यवाही शुरू करें। एक हफ्ते के भीतर सभी चयनित अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति दी जानी है। मालूम हो कि कि गणित में 98, भौतिक में 188, रसायन में 138, जीव विज्ञान में 128 और अंग्रेजी में 199 अतिथि शिक्षक प्रवक्ता की नियुक्ति होनी है।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *