30 Jul 2025, Wed

सड़क हादसा: 4 कांवड़ियों समेत 7 की मौत, इन स्थानों पर मचा कोहराम

पांच लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई, वहीं दो की गंगा में डूबने से जान गई। वहीं, अलग-अलग घटनाओं में गंगा में बहे चार कांवड़िये लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

रुड़की सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि रविवार रात हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों और स्थानीय लोगों की बाइकों में टक्कर में तीन की मौत हो गई। इसमें दो स्थानीय व्यक्तियों और एक हरियाणा निवासी कांवड़िये की जान गई।

सोमवार सुबह रुड़की क्षेत्र में एक और एक्सीडेंट हुआ। कार और बाइक की टक्कर में 26 वर्षीय बाइक सवार की जान चली गई। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में कार की टक्कर से बुलंदशहर निवासी कांवड़िये की मौत हो गई। मौत से गुस्साए कांवड़ियों ने देहरादून निवासी कार चालक को पीट दिया।

उधर, पंतद्वीप गंगा घाट पर डूबने से फरीदाबाद के कांवड़िये की मौत हो गई। इसके अलावा हरिद्वार में दो अन्य स्थानों पर पांच कांवड़िये गंगा में बहने के बाद लापता हो गए। इनमें से मेरठ निवासी 12 वर्षीय कांवड़िये का गंगा में शव बरामद कर लिया गया। जबकि चार लापता हैं। एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गंगा में डूबे कांवड़ियों की तलाश जारी है।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *