19 May 2025, Mon

कांवड़ यात्रा के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे पूरी तरह बंद, यातायात पूरी तरह से ठप

25 जुलाई से मध्यम वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। ऐसे में कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ लेने जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी।

इसे ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई से एनएच-58 दिल्ली-देहरादून हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 29 जुलाई से दो अगस्त तक पाबंदी जारी रहेगी।  मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार,दिल्ली-दून हाईवे पर सोमवार से जाने वाले वाहन अब निर्धारित डायवर्जन प्लान के अनुसार अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

कांवड़ हरिद्वार में हाईवे पर भीड़ बढ़ते ही ऑटो-ई रिक्शा पर रोक

डाक कांवड़ उमड़ने के साथ ही अब हाईवे पर ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई-रिक्शा नहीं दौड़ सकेंगे। रविवार से कांवड़ मेला समाप्ति तक हाईवे पर यही व्यवस्था लागू रहेगी। हालांकि, पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार की तरफ आने जाने के लिए शटल सेवा का इंतजाम जगह-जगह किया है।

कांवड़ मेले में अब डाक कांवड़ की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार के बाद से हाईवे पर डाक कांवड़िये ही नजर आएंगे। हरिद्वार के अलावा नीलकंठ से लेकर गोमुख तक से कांवड़िये वापस लौटते हैं, ऐसे में पूरे हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

ऑटो रिक्शा, विक्रम भी जाम की वजह बनते हैं। डाक कांवड़ की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही हाईवे पर अब ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। शहर के अंदर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा शिवमूर्ति चौक तक ही उपलब्ध है, उनकी वापसी तुलसी चौक से हो रही है।

चंडीघाट चौक से ऑटो रिक्शा, विक्रम अब हाईवे की तरफ नहीं भेजे जा रहे है, ऐसे ही शंकराचार्य चौक से आगे जाने की भी इजाजत नहीं है।  उत्तरी हरिद्वार से आ रहे ऑटो रिक्शा, विक्रम केवल सर्वानंद घाट चौक तक ही आ-जा रहे हैं।

ऐसे में अब यदि किसी को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्थाई ऋषिकुल बस स्टैंड से उत्तरी हरिद्वार की तरफ जाना है तो उन्हें शटल सेवा से भेजा जा रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हाईवे पर ऑटो, विक्रम और ई रिक्शा पर रोक लगा दी गई है।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *