मंगलवार को भी 260 जगहों पर आशाओं एवं वॉलिंटियर को लार्वा मिला, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया। इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की जा रही है डेंगू को लेकर सतर्क रहें। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं आया है।
Union Bank: घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करें और 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन पाएं!
मंगलवार को 438 आशाओं ने 11406 घरों एवं 26421 कंटेनर में अभियान चलाया। 83 जगहों पर लार्वा मिला। 40 वॉलिंटियर्स ने 2831 घरों, 10630 कंटेनर में अभियान चलाया। 177 कंटेनर में लार्वा मिला। जिसे लार्वासाइड से नष्ट कर दिया गया। अब तक 1224 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।