19 May 2025, Mon

कठुआ आतंकी हमला : सीएम धामी ने किया एलान, शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठुआ आतंकी हमले में बलिदान पांच सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढा़ई जाएगी। सैन्य धाम निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए।

सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने सैन्य धाम निर्माण में हो रही देरी पर असंतोष जताते हुए 15 अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को हिदायत दी कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए विभागीय मंत्री को नियमित रूप से सुनवाई करने के निर्देश दिए।

शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार के निर्देश दिए। कठुआ हमले में बलिदान सैनिकों के आश्रितों को शीघ्र सरकारी नौकरी देने के लिए कार्रवाई कर समय सीमा तय कर करने कहा। इसके अलावा सैनिकों के नाम से गांव के आसपास की सड़क व स्कूलों का नामकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सैन्य धाम के निर्माण के बाद रखरखाव व संचालन का जिम्मेदारी एमडीडीए दी जाएगी। सैन्य धाम के निर्माण में आ रहे भूमि विवाद के समाधान के लिए डीएम देहरादून को निर्देश दिए। बैठक में सैन्य धाम के 500 मीटर की परिधि में निर्माण कार्य प्रतिबंधित करने के आदेश को निरस्त कर युक्ति संगत बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

By Ganga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *