Drug Smuggling : देहरादून में डोईवाला पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 2 अगस्त 2025 को बालकुंवारी चौक, लालतप्पड़, डोईवाला में हुई, जहां पुलिस ने अभियुक्त सूरज, पुत्र सुभाष, निवासी कुडकावाला, डोईवाला, देहरादून को धर दबोचा। 35 वर्षीय इस तस्कर के पास से 8.69 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई देहरादून पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुलिस की चौकसी, तस्कर की हार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। इन निर्देशों के पालन में डोईवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरज को बालकुंवारी चौक से गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा संख्या 212/2025, धारा 8/21/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए सख्त चेतावनी है कि पुलिस उनकी हर हरकत पर नजर रख रही है।
तस्कर का काला इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कोई नया अपराधी नहीं है। वह पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े तीन मुकदमे दर्ज हैं। साल 2017 में मुकदमा संख्या 333/2017, धारा 8/20 NDPS एक्ट और 2019 में मुकदमा संख्या 063/2019, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत डोईवाला कोतवाली में मामले दर्ज हुए थे। ताजा मामले में भी वह स्मैक तस्करी में लिप्त पाया गया। बार-बार जेल जाने के बावजूद सूरज ने अपना गुनाह नहीं छोड़ा, लेकिन इस बार दून पुलिस ने उसे फिर से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार तस्कर का नाम सूरज, पिता सुभाष, निवासी कुडकावाला, थाना डोईवाला, देहरादून है। उसकी उम्र 35 वर्ष है। पुलिस ने उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि नशे का यह कारोबार पूरी तरह खत्म हो सके।
पुलिस टीम की शानदार मेहनत
इस कार्रवाई में डोईवाला पुलिस की टीम ने बेहतरीन समन्वय और सतर्कता दिखाई। टीम में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह (चौकी प्रभारी, लालतप्पड़), हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल रविंद्र टम्टा, कांस्टेबल धर्मेंद्र नेगी, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल कृष्ण प्रकाश शामिल थे। इनके अथक प्रयासों से नशा तस्करी के इस मामले को सुलझाया गया।
नशे के खिलाफ जंग तेज
देहरादून पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया है। यह कार्रवाई न केवल तस्करों के लिए सबक है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि पुलिस नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। आम जनता से अपील है कि अगर उन्हें नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।