आपको बता दें सरकार के द्वारा ईकेवाईसी सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप काम से जुड़ें होने की वजह से दूसरे शहर में रह रहे हैं तो आपको राशन कार्ड की ईकेवाईसी कराने के लिए अपने जिले में आने की आवश्यकता नहीं है। आप मौजूदा शहर में रहकर भी ईकेवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कोटेदार के पास जाना है। और उससे बायोमेट्रिक करा लेना है।
आपको बता दें सरकार के द्वारा इस सिस्टम को उन लोगों के लिए शुरु किया गया है जो कि निवास दूसरे जिले में कर रहे हैं और उनका राशन कार्ड किसी दूसरे जिले में बनाया गया है। सरकार के इस सिस्टम के आने के बाद लोगों को ये चिंता नहीं रहेगी कि मिल रहे यूनिट में किसी भी प्रकार की हेराफेरी और राशन कार्ड रद्द होने की किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं होगी।
राशनकार्ड धारकों को ईकेवाईसी निर्देश
आपको बता दें सरकार के जरिए राशन कार्डधारकों को राशन कार्ड के सत्यापन के लिए ईकेवाईसी निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों के नाम को कोटेदार के पास जाकर ई-पाश मशीन पर अंगुलियों के निशान देने होंगे। वहीं जिन लोगों के द्वारा ईकेवाईसी नहीं कराई गई हैं उनको नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।
आपको बता दें ऐसे कई राशन कार्डधारक हैं जो कि दूसर जिले में रहकर नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई लोग हैं जो कि दूसरे शहर में जाकर निवास करते हैं। ऐसे लोगों के सामने ईकेवाईसी कराने की समस्या आ गई थी क्यों कि ईकेवाईसी कराने के लिए अपने जिले आना होता लेकिन सरकार के नए सिस्टम के जरिए आप वहीं से ईकेवाईसी करा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस समय 30,98,000 में से 13,75,987 राशन कार्ड की ईकेवाईसी हो गई है।
जिला अधिकारी राकेश कुमार कहते हैं कि राशन कार्ड धारक जहां पर निवास कर रहे हैं वह वहीं से ईकेवाईसी करा सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों के द्वारा ईकेवाईसी नहीं कराई गई है वह जल्द से जल्द ईकेवाईसी करा लें। इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। अगर कोई शुल्क लेता है तो आप शिकायत कर सकते हैं।