Saving Scheme: ये बैंक दे रहा सेविंग अकाउंट पर FD जितना ब्याज, फायदे की है बात

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक खुशखबरी दी है। दरअसल, बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने का फैसला किया है। अब बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 6% तक का रिटर्न देगा।
ये नई दरें 20 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मई और जून के महीने में रेपो रेट को बढ़ाया था। इसकी वजह से सभी बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया था।
जानिए कितना लगेगा सेविंग अकाउंट का ब्याज
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
बैंक 10 लाख रुपए की राशि पर कस्टमर को 4% का रिटर्न देगा तो वही 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक की राशि पर 6% का रिटर्न मिलेगा। वही 25 करोड़ रूपये से लेकर 100 करोड़ रुपए की राशि पर 5% का रिटर्न मिलेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 100 से 200 करोड़ के डिपॉजिट पर 4.50 प्रतिशत और 200 करोड़ से ऊपर की राशि पर बैंक 3.50 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर कर रहा है।
2 करोड से कम की एफडी पर कितना लगेगा ब्याज
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में एफडी कराने पर 15 से 29 दिन के लिए 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं 91 से 180 दिन के लिए 4.50 प्रतिशत, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल के लिए 6.5%, 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के लिए 6.0 प्रतिशत।
2 करोड़ से 5 करोड़ की एफडी पर बैंक का ब्याज 7 से 14 दिन 4.30 प्रतिशत, 30 से 45 दिन 4.85% 46 से 60 दिन 5.0 प्रतिशत, 92 से 180 दिन 5.65%, 271 से 365 दिन 6.35%, 366 से 399 दिन तक 6.60%, 541 से 731 दिन से 6.55%, 3 से 5 साल तक 6.55% , 5 से 8 साल के लिए 6.55 प्रतिशत 8 से 10 साल 6.55 प्रतिशत।