न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
UIDAI Update : यूआईडीएआई के द्वारा आधार कार्ड को जारी किया जाता है। ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके काफी सारे काम लटक सकते हैं। जैसे कि मोबाइल सिम से लेकर बैंक के कामों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
वहीं आधार कार्ड को लेकर UIDAI के द्वारा एक नया अपडेट जारी हुआ है कि आधार कार्ड में अपने घर का पता बदलने या फिर मोबाइल नंबर को बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए काफी सारे दस्तावेजों की जरुरत होती है।
UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट करते समय लगने वाले सभी दस्तावेजों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ये बताया गया है कि आधार अपडेट करते समय कौन कौन से कागजों की आवश्यकता होती है।
इसके अलावा UIDAI ने ये भी कहा है कि आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं उस समय उसका नाम, जन्मतिथि भी सहीं होनी चाहिए।
चलिए जानते हैं आधार कार्ड को अपडेट करते समय कौन-कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती है। आधार कार्ड को अपडेट करते समय लगने वाले दस्तावेजों में रिलेशन प्रूफ, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मार्के शीट्स, SSLC बुक, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेट्मेंट, पासबुर, पोस्ट ऑफिस का डेटा, बिजली बिल, पानी का बिल आदि की जरुरत होती है।
आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें
आधार कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अपडेट कर सकते हैं। यदि आपने 10 सालों से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो आपके लिए अपडेट करना जरुरी है।
आधार में आपके नाम, पता, जन्मतिथि, बायोमैट्रिक डिटेल्स और आंखों का स्कैन, फिंगरप्रिंट आदि शामिल होता है। ऐसे में आपको 10 साल में 1 बार जरुर अपडेट करना होता है।
आधार को अपडेट करने के लिए इतना परेशान होने की जरुरत नहीं है पास के सीएससी केंद्र में जाकर अपना नाम, फिंगप्रिंट, आखों का स्कैन आदि अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए बताएं गए सभी दस्तावेज लेकर के जाना है।
आप ऑनलाइन तरीके से भी आधार अपडेट करा सकते हैं। इसकी ऑफिशियल साइट पर आधार की डिटेल को अपडेट करा सकते हैं। शइके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं ऑनलाइन अपडेट में किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। ये सुविधा 31 दिसंबर तक फ्री है।