टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
इंटरनेट यूजर्स के लिए दिल्ली पुलिस ने जरूरी वॉर्निंग जारी की है। यह वॉर्निंग आपके अलग-अलग अकाउंट के पासवर्ड के लिए है। दिल्ली पुलिस ने यूजर्स से कहा है कि वे अलग-अलग अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड न यूज करें।
दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लिखा कि मल्टीपल अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड रखना काफी खतरनाक हो सकता है। इस पोस्ट में साइबर क्राइम को cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है।
पोस्ट में शेयर किया फोटो
दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट में फोटो भी शेयर किया है। इसमें भूपेंद्र जोगी नाम के यूजर को इंस्टाग्राम और जीमेल के लिए एक ही पासवर्ड यूज करते दिखाया गया है। दुनियाभर में होने वाले साइबर क्राइम आमतौर पर कमजोर पासवर्ड के कारण होते हैं। ऐसे में अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए मजबूत पासवर्ड ही सबसे बेहतर उपाय है।
फील्ड के एक्सपर्ट भी कर देते हैं गलती
Using the same password for multiple accounts can be risky.
Stay one step ahead of hackers! 🚫 Avoid weak passwords and never reuse them.Report cyber crime @ https://t.co/31HYfBIJGu#ProtectYourBytes#CyberAwarenessMonth#CyberSafeCitizen pic.twitter.com/MooxSSAP2N
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 29, 2023
दिल्ली पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कुछ और बातें शेयर की हैं। दिल्ली पुलिस ने एक और पोस्ट में लिखा कि इस फील्ड के एक्सपर्ट भी कई बार गलती कर बैठते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि अपनी साइबर सिक्योरिटी को मजबूत पासवर्ड की मदद से सुरक्षित रखा जाए।
पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने न्यूज पेपर की दो क्लिपिंग को भी शेयर किया है। इनमें से एक में ई-स्कैम में 50 लाख रुपये गंवा चुके एक टेकी का जिक्र किया गया है।
वहीं, दूसरे में एक ई-टास्क फ्रॉड में फंसे एक रिटायर्ड कर्नल के बारे में बताया गया है। साइबर क्राइम को यूजर cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम से जुड़ी किसी भी शिकायत को 1930 पर कॉल करके दर्ज कराया जा सकता है।