टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
Airtel 37 करोड़ से ज्यादा यूजरबेस के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के पास अपने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के हिबास से प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की एक बड़ी रेंज है। कंपनी के पास एंटरटेनमेंट प्लान्स की भी अच्छी खासी रेंज है।
आज हम यहां आपको एयरटेल के दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें और Airtel Xstream Play बेनिफिट मिलता है, जिसमें ग्राहकों को 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलता है वो भी पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए। इतना ही नहीं, इन दोनों प्लान्स के ग्राहकों Unlimited 5G Data भी मिलता है। इन प्लान्स के बारे में जानने चाहते हैं, तो आगे पढ़िए…
पहला: एयरटेल 999 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 999 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों कि वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 210GB 4G डेटा मिलेगा। प्लान में डेली 100 एसएमएल के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) भी मिलते हैं।
डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी आप 64Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।
एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो, प्लान में 84 दिन के लिए Amazon Prime Membership के साथ 84 दिन के लिए ही Airtel Xstream Play बेनिफिट भी मिलता है, जिसमें ग्राहकों को 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा, प्लान में रिवॉर्ड मिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं।
दूसरा: एयरटेल 839 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 839 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों कि वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 168GB 4G डेटा मिलेगा। प्लान में डेली 100 एसएमएल के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) की सुविधा भी मिलती है। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी आप 64Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।
एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो, प्लान में 3 महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ 84 दिन के लिए Airtel Xstream Play बेनिफिट भी मिलता है, जिसमें ग्राहकों को 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा, प्लान में रिवॉर्ड मिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल है। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं।
Airtel Xstream Play में कौन कौन से ओटीटी मिलेंगे?
बता दें कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलता है, जिसमें ErosNow, SonyLiv, HoiChoi, SheemarooMe, LionsgatePlay, Ultra, Epicon, manoramaMAX, Divo, Dollywood, Namaflix, Klikk, Docubay, HungamaPlay, ShortsTV, SocialSwag और Chaupal शामिल है।