एंटरटेनमेंट डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. हाल ही में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हुई है. हालांकि उम्मीद के मुताबिक तेजस की कमाई ने कंगना को कुछ खास खुश नहीं किया है.
फिल्म की रिलीज के बाद कंगना गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं थीं. जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और द्वारकाधीश मंदिर में माथा भी टेका.
कंगना रनौत ने इस दौरान मीडिया से बात की और बातों ही बातों में चुनाव लड़ने का संकेत भी दे दिया. दरअसल उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया था. जिसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह चुनाव लड़ सकती हैं.
पिछले कई सालों से कंगना को लेकर ये खबरें सामने आ रही थीं कि वो चुनाव लड़ सकती हैं. कंगना राजनीति पर कई बयान जारी किए हैं. ऐसे में उनका खुद राजनीति का हिस्सा बनना किसी बड़ी खबर से कम नहीं होगा.
कंगना अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. जिसकी वजह से वो विवादों का भी शिकार होती रही हैं. मोदी सरकार की कई नीतियों का वो समर्थक भी करती रही हैं, जिसको लेकर वो हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहती हैं.
कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई कंगना की फिल्म तेजस भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हो, लेकिन फिल्म को लेकर काफी बज रहा यहां तक कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कंगना की फिल्म को देखा और उनकी तारीफ भी की.
यहीं नहीं उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी फिल्म देखने पहुंचे थे. कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया था कि बीजेपी नेताओं ने उनकी फिल्म देखी जो उन्हें काफी पंसद आई.