अब इंडिया रहेगा ऑनलाइन

‘वीकेंड का वार’ में सलमान लगाएंगे ईशा मालवीयकी क्लास, बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को देंगे ये सलाह

एंटरटेनमेंट डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान सबसे पहले ईशा मालवीय पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं ईशा के बॉयफ्रेंड को सलमान खान रिश्ता तोड़ने की सलाह भी देते हुए नजर आने वाले हैं.

दरअसल, बिग बॉस के घर में फिलहाल ‘उडारियां’ एक्टर ईशा मालवीय बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं हैं. ईशा के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल भी इस शो का हिस्सा हैं.

बिग बॉस के घर में जब समर की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी तब ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर दिया था.

ईशा की इस हरकत के लिए सलमान उनकी जमकर क्लास लेंगे. सलमान ईशा से कहेंगे कि आप तो बिग बॉस के घर में मजे कर रहे हो, आपको ये सब पसंद आ रहा है. आपको इम्पोर्टेंस मिल रही हैं. ये मजा, ये इम्पोर्टेंस भविष्य में आप पर बहुत भारी पड़ने वाली हैं.

इस शो में आकर आपने अपनी पूरी जिंदगी लोगों के सामने रख दी है. लोगों के सामने आपका असली चेहरा आ गया है.

सलमान खान ने दी सलाह

आगे सलमान खान, ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल से कहेंगे,”अगर मैं आपकी जगह होता तो इस समय बिग बॉस के घर में बिलकुल भी नहीं आता. क्योंकि तुम लोग टीवी पर महज बेवकूफ लग रहे हो.” सलमान ही नहीं बल्कि ‘वीकेंड का वार’ से पहले टेलीकास्ट हुए शो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल दोनों को ये कहते हुए देखा गया था कि ईशा बहुत झूठ बोलती हैं.

उन्होंने भले ही कभी चीटिंग नहीं की हो, लेकिन कई बार उन्हें झूठ बोलते हुए पकड़ा गया है.” अब सलमान की सलाह के बाद क्या अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ईशा से दूरियां बनाएंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.