ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली
Honda Two Wheeler Festive Season Offers: कई वाहन निर्माता कंपनियों की तरह ही होंडा भी इस फेस्टिव सीजन अपनी टू व्हीलर पर आकर्षक ऑफर दे रही है। आपको बता दें कि हर साल फेस्टिव सीजन के दौरान वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर डिस्काउंट देते हैं।
ऐसे होंडा की तरफ से भी दिए गए ऑफर में आप कंपनी की टू व्हीलर को काफी आकर्षक कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन जारी किए गए ऑफर को होंडा सुपर सिक्स ऑफर्स (Honda Super 6 Offers) नाम दिया है।
इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 6 अलग-अलग तरह के ऑफर देगी। Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) इस फेस्टिव अपनी बिक्री में इजाफा करना चाहती है।
ऐसे में इस ऑफर से कंपनी को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित होंगे और कंपनी की टू व्हीलर को खरीदेंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम डिटेल से इस होंडा सुपर सिक्स ऑफर्स (Honda Super 6 Offers) के बारे में बात करेंगे।
Honda Super 6 Offers की डिटेल्स :
Zero Down Payment
Zero Down Payment के तहत आप कंपनी की किसी भी टू व्हीलर को बिना किसी डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं।
कम ब्याज दर पर मिलेंगे टू व्हीलर
कंपनी की तरफ से दिए जा रहे सुपर 6 ऑफर में दूसरा ऑफर कम ब्याज दर का है। इस ऑफर के तहत आप कंपनी की किसी भी टू व्हीलर को फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर महज 6.99 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज पर खरीद सकते हैं।
नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ
कंपनी की तरफ से दिए जा रहे सुपर 6 ऑफर में तीसरा ऑफर नो कॉस्ट ईएमआई है। जिसके तहत ग्राहक को बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ मिलेगा।
हाइपोथिकेशन में छूट
फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर होंडा टू व्हीलर को खरीदने पर ग्राहक को हाइपोथिकेशन प्रोसेस से छूट दी जाएगी।
कैशबैक ऑफर
होंडा टू व्हीलर की खरीद पर कंपनी 5 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है।
100 पर 100 ऑफर
यह ऑफर कंपनी अभी हाल ही में लॉन्च हुई बाइक होंडा शाइन 100 पर दे रही है। इस ऑफर के तहत होंडा शाइन खरीदने वाले ग्राहक को इस बाइक के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंस मिल जाएगा।