अब इंडिया रहेगा ऑनलाइन

पहली बार उत्तराखंड आ रहे धीरेंद्र शास्त्री, जानिये कैसे संवाद कर पाते हैं भक्त?

न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, देहरादून 

Bageshwar Dham in Dehradun: देश में अपनी अद्भुत पहचान बनाने वाले बाबा बागेश्वर धाम अब उत्तराखंड की धरती पर कदम रख रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब बागेश्वर धाम देवभूमि की धरती पर पधारेंगे। आज यानी 4 नबंवर को वे राजधानी देहरादून में पहुंचेंगे।

ऐसे में हर कोई चाहता है कि बाबा बागेश्वर धाम से वे सवाल पूछें। लेकिन बागेश्वर धाम से सवाल पूछना इतना भी आसान नहीं है। चलिये आपको बताते हैं कि कैसे मिलता है बाबा बागेश्वर से सवाल पूछने का मौका…

पशुपतिनाथ मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में हर कोई उनके आगमन को लेकर काफी उत्सुक है। हर किसी की इच्छा है कि बाबा बागेश्वर धाम से जिंदगी की उलझनों से जुड़े सवाल पूछे।

पर्ची के जरिये मिलता है मौका

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में अच्छी खासी संख्या में लोग शामिल होते हैं। वे पर्ची के जरिये लोगों के मन की बात को पढ़ते हैं। किसी ने इसे कला का नाम दिया है तो किसी ने चमत्कार का। इस चमत्कार के बीच उनके टोकन की भी काफी चर्चा रहती है। अगर किसी को भी उनसे प्रश्न पूछना होता है तो उसे टोकन दिया जाता है।

कैसे संवाद कर पाते हैं भक्त?

बताते चले कि टोकन लेने के लिए बागेश्वर धाम जाना होता है। इसके बाद पर्ची डालने की तारीख लोगों को बताई जाती है। इसके बाद ही पर्ची दी जाती है। बागेश्वर धाम की पर्ची पर नाम, पता और अपना संपर्क नंबर सेवादार के पास जमा कराना होता है। कई सारे लोग पर्ची देते हैं। लेकिन लॉटरी सिस्टम ही डिसाइड करता है कि किसकी पर्ची निकलेगी। जिसका नाम निकलेगा उसे टोकन दिया जाता है।

क्या टोकन के लिए देना पड़ता है पैसा?

बागेश्वर धाम के सेवादार फोन करके बताते हैं कि पर्ची में किसका नंबर निकला। इसके बाद समय और तारीख भी बता दी जाती है। अगर फोन नहीं आता तो बागेश्वर धाम की ओर से लिस्ट भी जारी की जाती है। बताते चलें कि टोकन के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.